गुलामाने अशरफ वेलफेयर सोसायटी के रक्तदान शिविर में 109 युवाओं ने किया रक्तदान

जोधपुर। गुलामाने अशरफ वेलफेयर सोसाइटी जोधपुर के तत्वाधान में हर साल की तरह इस साल भी सोसायटी के अध्यक्ष मौलाना सय्यद नूर मियाँ अशरफी के नेतृत्व में शोहादा ए कर्बला की याद में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन ब्लड बैंक उम्मेद हॉस्पिटल में किया गया।

गुलामाने अशरफ वेलफेयर सोसायटी के कार्यकर्ता रक्तदान करते हुए

उपाध्यक्ष मुख्तार अनीस चिश्ती ने बताया शिविर का आगाज दुआओं के साथ किया गया। मुख्य अतिथि उम्मेद हॉस्पिटल के अधीक्षक मोहम्मद अफजल हकीम , हजरत मौलाना बरकत अशरफी, मुदर्रिस दारूल उलूम इस्हाकिया, मौलाना फुरकान, पार्षद शेर मोहम्मद, मोहम्मद सिराज नूरी, नूरी इंटरनेशनल स्कूल, पार्षद वसीम मामा मौजूद रहे।

सभी रक्तदान करने वालों को प्रशस्ति पत्र दिया गया

सचिव अशरफ हुसैन ने बताया कि शिविर में 109 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ हैंप्रत्येक रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र देकर अभार प्रकट किया। ब्लड बैंक से जुड़े हुए कर्मचारियों ने अपनी सेवाएं दी।

सोसायटी के अध्यक्ष ने बताया कि रक्तदान शिविर के आयोजन में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। रक्तदान महादान है जो किसी की जिंदगी बचाकर परिवार को खुशिया दे सकता है। कोषाध्यक्ष मजीद भाटी, मास्टर हसनैन, मोहम्मद अनीस, सईद अनवर, मोहसिन अत्तारी, मोहम्मद वाजिद, इमरान चौहान, मोहम्मद अली, मोहम्मद, जीशान खान, मोहम्मद इब्राहीम नूरी, मोहम्मद नदीम सिद्दीकी, मोहम्मद नोमान अंसारी, शाहनवाज, सोहेल पंजतनी, हैदर नूरी, मोहम्मद हाफीज, आमीन अब्बासी, मोहम्मद आरिफ, मोहसिन सामारिया, हैदर अली, जावेद, राज खान भाटी, जूनेद, इब्राहीम, फैजान, नूर मोहम्मद, नकीब, आसिफ अशरफी, मारूफ, फैसल सिद्दीकी वगैरह मौजूद रहे।सोसायटी द्वारा कार्य कर रहे सभी लोगो ने रक्तदान कर मानव जीवन बचाने वाले सभी रक्तदाताओं का धन्यवाद किया।

error: Content is protected !!