टैक्स कम नहीं होने पर राज्यभर में आंदोलन की चेतावनी दी
जोधपुर। जोधपुर कार बाजार एसोसिएशन के सदस्यों ने जयपुर में विधायक टीकाराम जूली नेता प्रतिपक्ष राजस्थान विधानसभा व विधायक विधायक रविंद्रसिंह जी भाटी से मुलाकात की। इस दौरान जोधपुर कार बाजार संगठन पदाधिकारियों ने विधायक टीकाराम जूली नेता प्रतिपक्ष राजस्थान विधानसभा व विधायक रविन्द्रसिंह भाटी को ज्ञापन सौंपकर टैक्स हुई वृद्धि को तुरन्त प्रभाव से वापस लेने की मांग की गई। इस दौरान प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने आश्वासन दिया है कि में जल्द से जल्द इस मुद्दे को विधानसभा में उठाने की कोशिश करूंगा।
इस दौरान आसिफ अंसारी, नारायण प्रजापत, विकास मुथा, आकाक्ष भाटी, राहुल शर्मा आदि मौजूद थे।