कई जगह अनुपस्थित मिले कार्मिक कई जगहों पर अधूरे मिले रिकॉर्ड
प्रदेश में बेहतरीन चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए चिकित्सा विभाग द्वारा विभिन्न स्वास्थ्य गतिविधियों एवम योजनाओं के क्रियान्वन की निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है
इसी के चलते बुधवार को जोधपुर ग्रामीण क्षेत्र में डिप्टी सीएमएचओ डॉ प्रीतम सिंह सांखला द्वारा उप जिला अस्पताल ओसियां ,नेवरा गांव ,नेवरा रोड ,श्री राम नगर स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान नेवरा उप स्वाथ्य केंद्र पर सीएचओ उपस्थित तो थे लेकिन उनके द्वारा रिकॉर्ड संधारित करना नहीं पाया गया , डॉ सांखला ने सख्त निर्देश दिए और आगामी सात दिवस में रिकॉर्ड संधारित करने के लिए पाबंद किया ।
वही नेवरा रोड उपस्वास्थ केंद्र पर सीएचओ अनुपस्थित व एएनएम उपस्थित थी
इसी दौरान डॉ सांखला व बीसीएमओ डॉ नेहा चौधरी के संयुक्त निरीक्षण में श्रीराम नगर उप स्वास्थ्य केंद्र पर लॉक मिला इस हेतु डॉ सांखला ने नाराजगी जताई और बीसीएमओ को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए
डाक्टर सांखला ने बताया कि बार बार मिली शिकायतों व विभाग के द्वारा औचक निरीक्षण के दौरान सीएचओ का अनुपस्थित रहना तथा विभागीय योजनाओं की निम्न परफॉर्मेंस लापरवाही को दर्शाता है।
डॉ सांखला ने कहा कि इस संबंध में अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु जयपुर मुख्यालय में उच्च अधिकारीयो को पत्र लिखकर कार्यवाही की अनुशंसा की जाएगी ।