जोधपुर। जनसमर्थन और भीड़ को नदारत देख बारिश का बहाना कर शहर की पूर्व विधायक की अगुवाई में जोधपुर शहर जिला कांग्रेस की दोनों कमेटियों ने स्वयम् का प्रस्तावित धरना रद्द कर दिया। हास्यास्पद स्थिति से बचने के लिए गिने चुने कांग्रेसी जिला कलक्टर को ज्ञापन दे चलते बनें।
प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से इस पर तंज कसते हुए सूरसागर विधायक देवेन्द्र जोशी ने कहा है कि कांग्रेस अब फ्लॉप शो का पर्यायवाची बन गई है। न इन्हें शहर से जनसमर्थन मिल रहा है न ही इनके झांसे में अब कोई आने को तैयार है। कार्यक्रमों की अगुवाई करने वाले ये नेतागण अब अपनी विश्वस्नीयता खो चुके हैं। विधायक जोशी ने चुटकी लेते हुए कहा है कि आंधी तूफानों में जनता के लिए खड़े रहने का दावा करने वाली जोधपुर की कांग्रेस आज पानी की चार बौछारों से ही डर गई और धरने को केंसिल कर दिया।
विधायक जोशी ने कहा है कि आमजन भारतीय जनता पार्टी के साथ है एवम् कांग्रेस के मगरमच्छी आंसुओं को जनता समझ चुकी है। उन्होंने कहा है कि शहर की पूर्व विधायक और जोधपुर कांग्रेस को चाहिए कि राज्य के शानदार चल रहे शासन और अवरुद्ध विकास के पुनः शुरू होने का स्वागत कर प्रपंच और झूठ का त्याग करे।