सीएमएचओ डा.राजेश गुप्ता के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी भानू प्रताप सिंह, सुरेंद्र कुमार एवं राकेश कुमार गोदारा, श्रवण कुमार वर्मा की टीम ने दिखाया दम, पूरे महीने सक्रिय रहकर मिलावट के खिलाफ अभियान में की जबरदस्त कार्यवाहीया।
बीकानेर। राज्य सरकार द्वारा मिलावट करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। बीकानेर में इन निर्देशों की अनुपालना में जुलाई माह में भी सघन कार्यवाहियां हुई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. राजेश गुप्ता ने बताया कि इस दौरान खाद्य निरीक्षण की 29 और नमूनीकरण की 43 कार्यवाहियां की गई। सर्विलेंस के तहत कुल 79 नमूने लिए गए। इनमें से 20 मानक और 7 अशुद्ध पाए गए। महका संसार अशुद्ध नमूनों में 4 सब स्टेण्डर्ड और 3 अनसेफ थे। उन्होंने बताया कि इस दौरान 17 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। यह अब तक की सर्वाधिक राशि है। वहीं, तेल, घी और मिर्च जैसे 1 हजार 843 किलो खाद्य पदार्थ सीज किए गए। महका संसार को मिली जानकारी के अनुसार तेल, मावा, मिर्च, मैदा, पापड़ और रसगुल्ला जैसे 743.2 किलो खाद्य पदार्थ नष्ट करवाए गए। इन कार्यवाहियों में खाद्य निरीक्षण भानू प्रताप सिंह गहलोत, सुरेन्द्र कुमार, श्रवण कुमार वर्मा और राकेश कुमार गोदारा ने भागीदारी निभाई।