नमकीन की दुकानों का किया ताबड़तोड़ निरीक्षण, मसालों और तेल का लिया सैंपल

सिरोही। प्रदेश में आम जनता के शुद्ध आहार मिले इसके लिए चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के निर्देशों के अनुसार पूरे प्रदेश में शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान चलाया जा रहा है इसी के तहत पूरे प्रदेश के खाद्य निरीक्षक अपने अपने जिले में सघन अभियान चला रहा है इसी के तहत सिरोही के खाद्य निरीक्षक दिलीप यादव के नेतृत्व में शिवगंज क्रांति चौराहे स्थित खिमज माता कड़ी कचौरी सेंटर और नया बस स्टैंड पर स्थित शाही नमकीन भंडार एवं जोधपुर नमकीन भंडार और पुराने बस स्टैंड स्थित जोधपुर नमकीन भंडार का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान काम में लिए जा रहे तेल, कड़ी और मसाले की जांच की गई। जांच के दौरान मिलावट और घटिया क्वालिटी के शक में सभी प्रतिष्ठानों से उपयोग लिए जा रहे तेल, कड़ी और वहां मौजूद मसालों के सैंपल लिए और जांच के लिए खाद्य प्रयोगशाला भिजवाया गया है। उक्त सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

error: Content is protected !!