105 किलो बदबूदार मिठाई करवाई नष्ट, 8 सेंपल लिए

झालरापाटन। राखी के त्योहार को देखते हुए मिठाइयों की खपत बढ़ने के साथ-साथ मिलावट बढ़ने की आशंका के कारण खाद्य सुरक्षा टीम ने कार्रवाई करते हुए झालरापाटन स्थित एक मिठाई विक्रेता के यहां से 105 किलो खराब और बदबूदार मिठाई को जब्त कर मौके पर नष्ट कराया। प्रतिष्ठान से मिठाई के दो सैंपल भी लिए गए। टीम ने चोहमेला स्थित एक किराना प्रतिष्ठान पर कार्रवाई करते हुए 21 लीटर अवधिपार नारियल का तेल पकड़ा है, जिसे मौके पर ही नष्ट कराया।

प्रतिष्ठान के निरीक्षण के दौरान नारियल तेल का नमूना लिया। साथ ही विभिन्न प्रतिष्ठानों से बेसन, रिफाइंड सोयाबीन तेल, गुलाब जामुन मिक्स, मावा, नुक्ती, मिल्क केक व मावा बर्फी के कुल 8 नमूने लिए। सीएमएचओ डॉक्टर साजिद खान ने बताया कि सैंपलों को जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला कोटा भिजवाया जा रहा है, जहां से रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियम अनुसार कार्रवाई होगी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरुण सक्सेना, गोविंद सहाय गुर्जर और सहायक बालमुकुंद शामिल रहे। चिकित्सा विभाग आमजन से अपील करता है कि वे अपने परिचत व सही खाद्य सामग्री बेचान करने वाले दुकानकार से ही संतुष्टि उपरान्त ही खाद्य सामग्री खरीदें और मिलावट होने पर विभाग के कंट्रोल रूम नम्बर 07432-230009 पर शिकायत करें।

error: Content is protected !!