सांचौर के हाड़ेचा कस्बे में खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद परमार की टीम की जबरदस्त कार्यवाही
सांचौर। प्रदेश के चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर मिलावट को लेकर सख्त है और पूरे प्रदेश में शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान चलाया जा रहा है इसी के तहत सांचौर जिलें के हाड़ेचा कस्बे में खाद्य सुरक्षा की टीम द्वारा एक मिठाई की दुकान का निरीक्षण किया गया जिसके तहत तेल को सीज किया गया है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद परमार ने मय टीम के हाड़ेचा कस्बे में स्वीट शॉप का निरीक्षण किया और वही से कई वस्तुओ के सैंपल भी लिए। निरीक्षण के दौरान अमानक के संदेह में दुकान पर पीडीए मावा, पेड़ा, घी और तेल के नमूने लिए और गोदाम में रखे 15 टिन पामोलिन तेल को जब्त किया गया है, जांच हेतू 2 मावा मिठाई के सैंपल लिए है। जब्त किए गए तेल को जांच रिपोर्ट प्राप्त होने तक संचालक को तेल उपयोग में नही लेने के लिए पाबंद किया गया है।
सांचौर के सीएमएचओ डॉ. बी एल विश्नोई ने बताया कि निरीक्षण के दौरान लिए गए सैंपल जांच हेतू जोधपुर स्थित सरकारी लेब में भिजवाया जाएगा और रिपोर्ट आने के पश्चात नियमनुसार कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
इस कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद परमार के साथ महेंद्र सिंह भी साथ रहे।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद परमार ने कहा की जनता को शुद्ध आहार मिले इसके लिए सरकार पूरे तरीके से गंभीर है इसलिए आगे भी इस तरह की कार्यवाही जारी रहेगी।