रिद्धि सिद्धि सेल्स कॉरपोरेशन पर बड़ी कार्यवाही, बाबा ब्रांड घी, सजल ब्रांड घी और मिल्क चीफ घी का कुल 4200 लीटर घी किया सीज

राजस्थान के अतिरिक्त खाद्य सुरक्षा आयुक्त पंकज ओझा के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी रजनीश शर्मा, रेवत सिंह, सुरेश माली और विजय कंवर की टीम ने की बड़ी कार्यवाही

जोधपुर। राज्य के चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के निर्देशों के अनुसार पूरे प्रदेश में शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान चलाया जा रहा है और पूरे प्रदेश में खाद्य संस्थाओं का निरीक्षण किया जा रहा है ताकि जनता को शुद्ध आहार उपलब्ध हो सके इसी के चलते जोधपुर की खाद्य सुरक्षा दल की टीम ने कृषि मंडी स्थित रिद्धि सिद्धि सेल्स कॉरपोरेशन पर दबिश देकर मिलावट होने की संभावना के चलते 4200 लीटर से अधिक घी को सीज किया है।

रिद्धि सिद्धि सेल्स कॉरपोरेशन पर कार्यवाही के दौरान मिले संदिग्ध घी के टिन

जांच करने फर्म पर कई ब्रांड का घी बेचा जा रहा था 

इस फर्म पर कई कंपनियों का घी मौजूद था, खाद्य सुरक्षा अधिकारी रजनीश शर्मा ने बताया कि फर्म की जांच करने पर फर्म ने विभिन्न ब्रांड का घी बेचा जा रहा था जिसमें सजल घी, मिल्क चीफ घी, बाबा ब्रांड घी, क्षीर घी का स्टॉक मिला है जिसमें सजल ब्रांड घी के 15 किलो के 90 टिन, बाबा ब्रांड घी के 15 किलो के 150 टिन और मिल्क चीफ घी के 40 टिन पाए गए है कुल 280 टिन घी को सीज किया गया है जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम सैंपलिंग की कार्यवाही करते हुए

बाबा घी पहले ही पाया गया था सुरक्षित

कुछ वर्ष पहले बाबा घी के नमूने लिए गए थे और माल भी सीज किया गया था सरकारी लैब की जांच रिपोर्ट के अनुसार इस घी को खाने योग्य नहीं माना गया था यानि बाबा घी को खाकर आप बीमार पड़ सकते है,आपका लिवर, किडनी या हार्ट फैल होने से आपकी मृत्यु भी हो सकती है इसलिए ऐसे घटिया घी बेचने वालों से सावधान रहने की जरूरत है और ऐसा असुरक्षित घी बेचने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए।

प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो लिया गया सैंपल अलग हो सकता है

हमारी खबर के बाद ब्लैकमेलर पत्रकार हो सकते है सक्रिय

दैनिक महका संसार हमेशा आपके विश्वास पर खरा उतरता है और हम सरकार द्वारा जारी आंकड़ों और सरकारी कार्यवाही के अनुसार ही खबर प्रकाशित करते है लेकिन कुछ ऐसे पत्रकार जो आपके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वालो का साथ देते है और पैसा लेकर मिलावटी घी को सही दिखाने का प्रयास करते है हमारी खबर के बाद भी ऐसी झूठी खबरे प्रकाशित कर सकते है लेकिन सावधान रहे ऐसी खबरे पूरे तरीके से झूठी होती है इनको नजरंदाज करे।

error: Content is protected !!