बना हुआ गंदा जूस, और सड़े हुए फलों को मौके पर करवाया गया नष्ट
जयपुर। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के निर्देशों के अनुसार पूरे प्रदेश में शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान चलाया जा रहा है खाद्य सुरक्षा के अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा पूरे तरीके से मॉनिटरिंग कर रहे है इसी के तहत जयपुर में सी स्कीम स्थित श्याम जूस सेंटर खाद्य सुरक्षा दल की टीम ने छापा मारकर बड़ी मात्रा मे सड़े गले फ्रूट बरामद किए।
श्याम जूस सेंटर पर जाकर देखा तो पूरे परिसर में जबरदस्त गंदगी थी और जगह जगह सड़े गले फ्रूट बिखरे पड़े थे। सभी जगह फंफूद लगी नजर आई फ्रीज और मिक्सी एवं जूस बनाने की मशीनों पर फंफूद लगी मिली और पूरी दुकान में जबरदस्त गंदगी और बदबू आ रही थी जहां एक मिनट भी खड़ा रहना मुश्किल था खाद्य विभाग की कार्यवाही अभी भी जारी है।