राकेश डांगी नाम का व्यक्ति चला रहा था नकली घी का कारखाना, 400 किलो नकली घी जब्त किया
कोटा। शहर की पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि रंगबाड़ी इलाके में एक मकान में नकली घी बनाया जा रहा है। इसी सूचना पर कोटा की पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 400 किलो नकली घी को बरामद किया है।
कार्यवाही की भनक लगते ही कारखाना संचालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने जब पूरे कारखाने की जांच की तो पता चला कि यहां पर सरस और पारस घी का डुप्लीकेट घी बनाकर बेचा जा रहा था। पुलिस ने मौके से अलग-अलग ब्रांड के घी के 20 टिन सहित एक कार को भी जब्त किया है। संभवत इसी कार्य से घी की सप्लाई की जा रही होगी सीएमएचओ की टीम से घी की सैंपलिंग करवाई गई है। शहर में बीच नकली घी का कारखाना चल रहा था।
डीसीपी वर्त चतुर्थ मनीष शर्मा ने बताया कि महावीर नगर थाना क्षेत्र के रंगबाड़ी एकता कॉलोनी के एक प्लॉट में नकली घी बनाने की सूचना प्राप्त हुई थी। इस पर एजीटीएफ गठित की गई एवं टीम ने रात को प्लॉट में दबी थी। मौके पर पारस वह सरस ब्रांड घी के 20 टिन मिले हैं एवं एक लोहे के ड्रम में 75 किलो तैयार नकली घी और घी बनाने की सामग्री भी पाई गई है मौके पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं पारस व सरस डेयरी के प्रतिनिधियों को बुलाया गया जिनकी शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है।
जांच करने पर पता चला है कि यह कारखाना राकेश डांगी नाम के व्यक्ति द्वारा संचालित किया जा रहा था। राकेश ने यह जगह किराए से ले रखी थी आसपास पूछताछ में पता चला कि यह कारखाना पिछले 3 महीने से संचालित हो रहा था। मौके से 400 किलो नकली घी जब्त किया है जब्त घी की सैंपलिंग करवाई गई है।