96 किलो नकली घी पकड़ा, 400 रुपए किलो में बेच रहे थे नकली देशी घी

नाभा व्यापार मंडल के प्रधान की शिकायत पर दो के खिलाफ केस दर्ज,आरोपियों की ओर से नाभा के दुकानदारों को बेचा जा रहा था प्रति किलो 400 रुपये में घी

नाभा। त्योहारी सीजन को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। पुलिस ने दो व्यक्तियों के खिलाफ नेस्ले मार्का लगाकर नकली घी बेचने के आरोप में केस दर्ज किया है। इनकी गाड़ी से पुलिस ने 96 किलो घी बरामद किया है। सेहत विभाग ने पुलिस की शिकायत पर हरकत में आते हुए घी के सैंपल भर कर लैब भेज दिए हैं। दरअसल, नाभा थाना कोतवाली पुलिस को नाभा व्यापार मंडल के प्रधान सोमनाथ ढल ने शिकायत की कि दो व्यक्ति गाड़ी में नेस्ले मार्का नकली घी लेकर आए हैं, जो स्थानीय दुकानदारों को प्रति किलो घी का डिब्बा 400 रुपये में बेच रहे हैं।

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों जगसीर राम निवासी गांव लालेवाली जिला मानसा और सोमा राम निवासी भमे खुर्द जिला मानसा को गाडी समेत पकड़ लिया। गाड़ी से छह बाक्स बरामद हुए, जिनमें किलो-किलो की पैकिंग में 96 डिब्बे घी के थे। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस की शिकायत पर जिला सेहत अधिकारी डा. गुरप्रीत कौर की अगुवाई में टीम ने इस देसी घी के सैंपल भरे हैं।

डाॅ. गुरप्रीत कौर के मुताबिक सैंपलों को जांच के लिए लैब भेज दिया है। रिपोर्ट के आधार पर ही मामले में आगे बनती कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि खाने-पीने की चीजों में मिलावटखोरी किसी भी तरह से सहन नहीं की जाएगी। आरोपियों के खिलाफ बनती सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी स्वीट, बेकरी, होटल, ढाबा वालों को अपनी रजिस्ट्रेशन फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड एक्ट के तहत कराने की अपील की।

error: Content is protected !!