जयपुर। मुख्यमंत्री महोदय के निर्देश पर राजस्थान में चलाए जा रहे हैं अभियान शुद्ध आहार मिलावट पर वार के तहत खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण आयुक्त इकबाल खान के निर्देशन और अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा के नेतृत्व में मोती सिंह भोमियो के रास्ते, जोहरी बाजार में काला नमकीन भंडार पर खाद्य सुरक्षा विभाग के द्वारा कार्यवाही की गई, जिसमें कढ़ाई में अत्यंत काले पड़ चुके खराब और जहरीले तेल में मौके पर नमकीन बनाना पाया गया।
साथ ही तेल के बर्तनों आदि पर भयंकर वाली गंदगी मेल और चीकट पाया गया। साथ ही नमक आदि खाद्य पदार्थ खुले में रखे हुए पाए साथ ही नमकीन आदि किसी भी पैकेट पर निर्माण और एक्सपायरी की तिथि नहीं पाई गई जो की एक गंभीर उल्लंघन है साथ ही फूड लाइसेंस की अपेक्षा फूड रजिस्ट्रेशन पर यह काम कर रहे थे जबकि उनके द्वारा जीएसटी का भी सर्टिफिकेट लिया हुआ है इस अनुसार उनके द्वारा जीएसटी की भी चोरी की आशंका है।। काला नमकीन भंडार द्वारा प्रदेशों में भी नमकीन एक्सपोर्ट करने की सूचना प्राप्त हुई है मौके पर नमकीन खराब तेल आदि सामग्रियों का सैंपल लिया गया है और कार्रवाई के लिए प्रयोगशाला में भेजा जा रहा है। रतन गोदारा, नरेश चेजारा, नरेंद्र शर्मा, पवन गुप्ता, आदि खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा कार्यवाही की गई।