अनेक ब्रांड के घी को खोलकर बेचा जा रहा था घी, खाद्य सुरक्षा दल ने मारा छापा
जयपुर। राज्य के चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के निर्देशों के अनुसार पूरे प्रदेश में शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान चलाया जा रहा है एवं खाद्य सुरक्षा अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा द्वारा इस अभियान की मॉनिटरिंग की जा रही है ओझा के नेतृत्व में बुधवार को जयपुर के गणपति देसी घी भंडार पर खाद्य सुरक्षा दल ने निरीक्षण किया एवं निरीक्षण के दौरान गणपति देसी घी भंडार पर खुले में घी बेचना पाया गया इस दुकान में कई ब्रांड के घी पाए गए जिसमें अधिकतर देशरत्न एवं श्री मूल ब्रांड घी के डिब्बे पड़े मिले प्रथम दृष्टिया पता चला कि घी को खोलकर बेचा जा रहा था। खाद्य सुरक्षा दल की टीम में मौके पर रखे डेढ़ सौ लीटर घी को सीज किया है एवं वहां स्थित पनीर के नमूने भी लिए हैं लिए गए सभी नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भिजवाए जायेगा। रिपोर्ट आने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
इस कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा अधिकारी रतन गोदारा, नरेश तेजारा पवन गुप्ता एवं नरेंद्र शर्मा मौके पर मौजूद रहे।
अतिरिक्त खाद्य सुरक्षा आयुक्त पंकज ओझा ने कहा कि मुख्यमंत्री और चिकित्सा मंत्री राज्य की जनता को शुद्ध आहार उपलब्ध करवाना चाहते हैं इसी के लिए हम रात दिन काम कर रहे और मिलावट करने वालो का सफाया किया जायेगा।