जयपुर। राज्य के चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के निर्देशों के अनुसार पूरे प्रदेश में शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान चलाया जा रहा है जिसकी मॉनिटरिंग अतिरिक्त खाद्य आयुक्त पंकज ओझा कर रहे हैं इसी के तहत जयपुर प्रथम द्वारा चिकित्सा विभाग द्वारा वैभव ट्रेडिंग कंपनी चांदपोल के गोदाम सीकर रोड पर स्थित से घी का एक नमूना संदेह के आधार पर लिया गया खाद्य सुरक्षा दल द्वारा एस एम मिल्कोस कुकर खेडा मंडी के यहां से श्याम गोल्ड ब्रांड घी का नमूना लेकर जांच हेतु प्रयोगशाला में भिजवाए एवं शेष घी 554 किलोग्राम को सन्देह के आधार पर सीज किया गया।
यह कार्यवाही अवधेश गुप्ता,रतन गोदारा, नरेश चेजारा के दल द्वारा की गई।