दो दिन पहले हुआ था 6 साल का मासूम घर से लापता, पास ही स्थित होटल के स्विमिंग पूल में मिला शव

जोधपुर/ ओसियां के पुलिस उप अधीक्षक नूर मोहम्मद ने बताया कि सोमवार को  मांगीलाल भील का 6 वर्षीय बच्चा स्वरूप घर से कहीं निकल गया. बच्चे के गायब होने पर परिजन व रिश्तेदारों ने कस्बे में खोजबीन की मगर बच्चे का कोई पता नहीं लगा. मंगलवार दोपहर बाद परिजन गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाने पुलिस थाना ओसियां पहुंचे, जहां पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर खोजबीन शुरू की.

ओसियां कस्बे के बाहर खोखरी धोरे वाली भीलों की ढाणी से सोमवार शाम को एक मासूम बालक जो घर से लापता हो गया था. उसका  शव मंगलवार को घर के पास ही एक होटल के स्विमिंग पुल में तैरता हुआ मिला. खबर के मुताबिक, मृत बच्चे के शव को राजकीय समुदाय स्वास्थ्य केंद्र ओसियां की मोर्चरी में रखवाया गया है.

मंगलवार शाम को भीलों की ढाणियों के पास ही धोरों में देशी-विदेशी पर्यटकों के लिए एक होटल बना है. उसी होटल के स्विमिंग पुल में एक बच्चे का शव तैरता हुआ देखकर होटलवालों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर डिप्टी नूर मोहम्मद मय पुलिस दल ने होटल पहुंचकर स्विमिंग पुल में उल्टा तैर रहे मृत बच्चे की पहचान की. मृत बच्चे की पहचान स्वरूप (6) पुत्र मांगीलाल खोखरी भीलो की ढाणी ओसियां के रूप में हुई.

डीएसपी ने बताया कि मृत बच्चे के परिजनों के आने के बाद शव को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओसियां की मोर्चरी में रखवाया जाएगा, जहां बुधवार को पोस्टमार्टम करवाकर मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि मासूम के घर में कल कोई सामाजिक समारोह था, जब उस कार्यक्रम के बाद मासूम नहीं दिखाई दिया तो उसकी तलाश की गई. तलाश करने पर जब मासूम बच्चा नहीं मिला तो परिजनों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!