देश और प्रदेश के विकास के लिए एक एनआरआई की मांगों पर ध्यान दे सरकार, बढ़ेंगे पर्यटक, देश को मिलेगा फायदा

एनआरआई गोविंद दौलानी देश के जाने पहचाने बिजनेसमैन है, नेता अधिकारी इनकी बातों ध्यान दे तो देश को होगा लाभ

जोधपुर। देश की तरक्की तेजी से हो इसके लिए एक एनआरआई का नजरिया बहुत अलग होता है क्योंकि एक एन आर आई पूरे विश्व में घूमता है और कई देशों की आर्थिक स्थिति और वहां का विकास कैसे हो रहा है इसकी जानकारी होती है। हम बात कर रहे है भारतीय मूल के जोधपुर के रहने वाले गोविंद दौलानी की जिनका व्यापार कई देशों में फैला है। ओमान, लंदन, दुबई, भारत में टेक्सटाइल का बिजनेस करने वाले गोविंद दौलानी ने भारत तेजी से कैसे आगे बढ़े इसके लिए कई सुझाव दिए है अगर केंद्र और राज्य की सरकार इस पर ध्यान दे तो निश्चित रूप से इसका लाभ देश को मिलेगा।

गोविंद दौलानी ने बताई कई योजनाएं

1. जोधपुर हवाई अड्डे का विस्तार
हवाई अड्डे पर तीन से अधिक हवाई जहाज़ के पार्किंग की व्यवस्था,
अंतर्राज्यीय उड़ानों की संख्या बढ़ाकर महानगरों को नियमित रूप से जोड़ना, (जयपुर एवं अहमदाबाद मुख्य रूप से) , 24×7× 365 सिविल एयरपोर्ट की आवश्यकता, जोधपुर हवाई अड्डे को अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा घोषित करना, जोधपुर – अहमदाबाद – मुंबई ( वापसी ), जोधपुर – जयपुर – दिल्ली ( वापसी ),दिल्ली – जयपुर – जोधपुर – जसलमेर ( वापसी ), मुम्बई – अहमदाबाद – जोधपुर – जैसलमेर ( वापसी ), बॉम्बे-उदयपुर-जोधपुर-(किशनगढ़)-दिल्ली (वापसी)
बॉम्बे-उदयपुर-जोधपर-जयपुर– दिल्ली (वापसी)
बॉम्बे-जोधपुर-किशनगढ़-दिल्ली (वापसी)
इंदौर – किशनगढ़ -जोधपुर (वापसी
इंदौर – अहमदाबाद-जोधपुर, इंदौर – जयपुर- जोधपुर, आगरा- जयपुर – जोधपुर – अहमदाबाद – मुम्बई – ( वापसी), जोधपुर – मस्कट (ओमान) – दुबई (U.A.E) – दोहा (कतर)- बहरीन – जेद्दाह,सउदी अरब) – कुवैत ( वापसी)

एन आर आई के लिए भी सुविधाएं बढ़ाए सरकार

अनिवासी भारतीय, देशी विदेशी पर्यटक, सभी श्रेणी के निर्यातक, व्यापारी, चिकित्सा क्षेत्र के सभी विशेषज्ञ और अति विशिष्ट समय पर चिकित्सीय लाभ, कच्चे तेल के सभी प्रसंस्करण के विशेषज्ञ-अनुशांगिक उद्योग विकास, होटल निर्माता-आपूर्तिकर्ता-सम्बन्धित कार्यकर्ता इत्यादि सभी लाभान्वित

ट्रेनों के रूट के लिए दिए सुझाव

जोधपुर-अजमेर-उदयपुर रेलमार्ग तुरंत प्रभाव से चालू करवाना
बर-बिलाड़ा आमान परिवर्तन ( 45 किमी का कार्य वर्षों दशकों से बाकी है इसकी बहुत ज्यादा आवश्यकता भीं है इसलिए इसको जल्द से जल्द शुरू किया जाए।
मेड़ता-पुष्कर नए रेलमार्ग का निर्माण ये मार्ग भी दशकों से बनाना प्रस्तावित है लेकिन अभी तक इसका काम शुरू नहीं हो पाया है
ट्रेन (डेमो) 200 किमी(आवश्यकता) जोधपुर- अजमेर( 10 फेरा ) ( वाया पाली- मारवाड़- ब्यावर / अन्य मार्ग )जोधपुर- बालोतरा ( 10 फेरा ) जोधपुर- रामदवेरा ( 5 फेरा ) जोधुपर- पाली – मारवाड़ ( 5 फेरा )
जोधुपर – मेड़ता – ( 5 फेरा )

और ट्रेनें शुरू करें (आवश्यकता) जोधपुर -अजमेर
जोधपुर-उदयपुर
जोधपुर -अजमेर पुष्कर जोधपुर – जयपुर जोधपुर कोटा जोधपुर – दिल्ली जोधपुर – अहमदाबाद जोधपुर -मुंबई
जोधपुर से लंबी दूरी की ट्रेनों में वृद्धि की जाए : जयपुर मुंबई दिल्ली मद्रास बेंगलुरु कोलकाता
पूना हैदराबाद पटना व देश के अन्य मुख्य शहरों से जोधपुर को जोड़ना
जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच अरबआइपीएल मैच करवाना जो आज तक नहीं हो पाएं है। जोधपुर के विकास के लिए ये अति आवश्यक है।
कई देशों में चोरी और क्राइम बिल्कुल नहीं है क्योंकि वहां की पुलिस बहुत सख्त है इसी तर्ज पर भारत में भी चोरी, अन्याय और भ्रष्टाचार खत्म हो।

जोधपुर शहर के विकास के लिए भी कई योजनाएं बताई दौलानी ने

जोधपुर शहर का सौंदर्यीकरण हो कायलाना झील का सौंदर्यीकरण हो वर्ल्ड क्लास लेवल के रोड और ब्रिज जोधपुर में बनाए जाएं डेली साइड सीन की बसें और घोड़ा बग्गी इत्यादि शुरू की जाए जोधपुर में बड़े इवेंट के लिए 300 कमरों और उससे ज्यादा रूम वाले होटल की आवश्यकता है और जोधपुर में ऊंट और घोड़े की सफारी विकसित की जाए जिससे पर्यटन को बहुत ज्यादा लाभ होगा।
उपरोक्त कार्यान्वयन मारवाड़ जोधपुर क्षेत्र के आयातक, निर्यातक, विनिर्माण से जुड़े सभी क्षेत्रीय आपूर्तिकर्ताओं के सभी विभागों का विकास, अनिवासी भारतीयों द्वारा किए जा रहे प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में अतिरिक्त विशेष वृद्धि, कोरोना प्रभावित सभी उद्योगों का सहायन और रोज़गार अवसर निष्पादन के साथ साथ राजकीय कोष में मुद्रा भंडार उत्तरोत्तर वृद्ध होगा l
ये सभी कार्य जोधपुर, राज्य और देश विकास के लिए नितान्त आवश्यक है l

error: Content is protected !!