त्योहारों में मिठाई की खपत के चलते खाद्य सुरक्षा विभाग का अभियान जारी, 18 नमूने लिए

कोटा शहर में एक दर्जन से अधिक मिठाई विक्रेताओं का किया निरीक्षण, खाद्य सुरक्षा अधिकारी संदीप अग्रवाल एवं चन्द्रवीर सिंह जादौन ने की कार्यवाही

कोटा। दीपावली व दशहरा मेले में पर आमजन को शुद्ध खाद्य सामग्री मिले इसके प्रदेश भर में लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार निगरानी रखी जा रही है। जिससे खाद्य सामग्री विक्रेता मिलावटी सामग्री नहीं बेच सकें। शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा खाद्य पदार्थों के नमूने भी लिए जा रहे हैं। इसी क्रम में खाद्य सुरक्षा आयुक्त और जिला कलक्टर डा रविन्द्र गोस्वामी के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा जगदीश सोनी ने बताया कि कोटा मे दिवाली के पहले ‘शुद्ध आहार मिलावट पर वार’ अभियान चलाया हुआ है. इसके तहत लगातार कोटा के शहरी क्षेत्र में सघन कार्यवाही की गई ।

रविवार को टीम ने रेलवे स्टेशन , गुमानपुरा, महावीर नगर , तलवंडी ,बारा रोड क्षेत्र में दर्जनो दुकानों का निरीक्षण कर काजू कतली के 3, मावा मिठाई के 5,दूध का 1,घी का 1,घी की मिठाई के 4, रसगुल्ला के 3, गुलाबजामुन का 1 नमूना लिया। लगातार कार्यवाही से आज कोटा शहर में सुधार देखने को मिला जांची गई अधिकांश दुकानों पर साफ सफाई संतोष जनक पाई गई।

लिए गए सभी 18 नमूनों को जांच हेतु प्रयोगशाला भिजवाया गया, रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी।

एमएफटीएल चल प्रयोगशाला द्वारा विज्ञान नगर कोटा में 25 नमूने जाँच कर साफ़ सफ़ाई व अन्य दिशानिर्देश प्रदान किए।

error: Content is protected !!