खाद्य विभाग ने डेयरी फ्रेश व बिलोना ब्रांड घी के लिए नमूने, संदेह के आधार पर किया 156 लीटर घी जब्त

इम्तियाज अहमद/महका संसार

महका संसार भी शामिल है सरकार के शुद्ध के लिए युद्ध अभियान में

उदयपुर। शहर के खाद्य सुरक्षा अधिकारी अशोक कुमार गुप्ता ने सब सिटी सेंटर गणपत लाल जैन व ललित की स्थित फर्म आदित्य ऐजेंसी पर औचक निरीक्षण कर डेयरी फ्रेश व बिलोना ब्रांड घी के नमूने लेकर 156 लीटर घी जब्त किया गया। उक्त घी को जांच हेतु खाद्य सुरक्षा प्रयोगशाला में भिजवाया जायेगा। यदि मिलावटी पदार्थ पाए जाएंगे को खाद्य अधिनियम के अंतर्गत नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शंकर लाल बामनिया ने बताया कि पूर्व में 5 केस दर्ज किये गए है। कोई भी मिलावटी घी व अन्य सामग्री बेचता पाया जायगा तो खाद्य अधिनियम के तहत कार्यवाही की जायेगी।

मिलावटी के संदेह में किया 156 लीटर घी जब्त-
संज्ञान में आया कि सिटी सेंटर स्तिथ आदित्य एजेंसी की मिलावटी घी बेचने खिलाफ एक्शन में है। की सूचना प्रशासन को लगातार मिल रही थी। सूचना के आधार पर चिकित्सा विभाग ने यहां कार्यवाही कर मिलावट के संदेह के आधार पर आदित्य ऐजेंसी पर रखा डेयरी फ्रेश व बिलोना ब्रांड के दोनों घी के नमूने लेकर 156 लीटर घी
जब्त किया गया।
ये लगता है जुर्माना.
सब स्टेण्डनर्ड होने पर 5 लाख तक जुर्माना, मिस ब्रांड पाया पर 3 लाख तक जुर्माना व अनसेफ होने पर 6 माह से लेकर आजीवन कारावास और 1 से 10 लाख तक रुपये तक जुर्माने का प्रावधान है।
अभियान के दौरान पिछले दिनों बनाए गए 5 प्रकरण कोर्ट में पेश किए। जहां से नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इसमें मैसर्स धीरगढ़ पैलेस हरिदास जी की मगरी से दही सब स्टैंडर्ड, मैसर्स मातेश्वरी किराणा स्टोर भींडर व थोक विक्रेता आरके ऑयल ट्रेडर्स उदयपुर से रिफाइंड कपासिया तेल (विमल) सब स्टैंडर्ड, मैसर्स चूंडावत डेयरी प्रालि. डबोक से घी अवनी मिस ब्रांडेड, मैसर्स महादेव किराणा स्टोर खेरवाड़ा एवं थोक विक्रेता मैसर्स सिंघवी सेल्स कॉर्पोरेशन उदयपुर से चाय विराग गोल्ड मिस ब्रांडेड व मैसर्स श्री बाबा डेयरी सबसिटी सेंटर उदयपुर से पनीर सब स्टैंडर्ड पाए गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!