डिप्टी सीएमएचओ प्रीतम सिंह सांखला ने किया निरीक्षण,  मेडिकल स्टोर व क्लिनिक पर कार्यवाही

जोधपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जोधपुर ग्रामीण द्वारा बुधवार को जिले के मेडिकल स्टोर एवं क्लीनिक पर कार्रवाई की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जोधपुर ग्रामीण डॉक्टर प्रताप सिंह राठौड़ ने बताया कि संपर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के आधार पर आज जिले में वह स्वयं एवं डिप्टी सीएमएचओ डॉ. प्रीतम सिंह सांखला,आरएचओ डॉ. कुणाल साहू, बीसीएमओ लूणी डॉ विरंची आचार्य एवं औषधि नियंत्रक हेमा सोलंकी की टीम द्वारा जोधपुर ग्रामीण के पालासनी गांव में संचालित खान मेडिकल,अंसारी मेडिकल, करणी मेडिकल एवं महादेव मेडिकल का दर्ज शिकायत के आधार पर निरीक्षण किया। डिप्टी सीएमएचओ डॉ प्रीतम सिंह सांखला ने बताया कि मेडिकल टीम व ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा नियमानुसार कार्यवाही कर खान मेडिकल व करणी मेडिकल संचालक को चेतावनी नोटिस जारी किया। वहीं अंसारी मेडिकल पर व महादेव मेडिकल के पास बने क्लिनिक में अवैध रूप से प्रैक्टिस की जा रही थी, जिसके चलते अंसारी मेडिकल व अन्य क्लिनिक को सीज किया गया और पालासनी चिकित्सा प्रभारी द्वारा डांगियावास थाने में मामला दर्ज करवाया। डॉ सांखला ने बताया कि विभाग द्वारा समय-समय पर इस प्रकार की कार्रवाई कर अवैध रूप से प्रेक्टिस करने वाले झोलाछाप पर कार्रवाई की जा रही है आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई नियंत्रण जारी रहेगी।

error: Content is protected !!