मेडिकल स्टोर पर चल रही थी अवैध क्लिनिक, बिना फार्मासिस्ट के ही चल रही थी मेडिकल स्टोर

शिकायत के आधार पर डिप्टी सीएमएचओ डॉ.प्रीतम सिंह सांखला ने कार्यवाही कर क्लिनिक को किया सीज

जोधपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जोधपुर ग्रामीण द्वारा नियमित रूप से अवैध प्रेक्टिस करने वाले झोलाछाप पर कार्रवाई की जा रही है। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जोधपुर ग्रामीण डॉ प्रीतम सिंह सांखला ने बताया कि इसी के तहत सोमवार को प्राप्त शिकायत के अनुसार धवा ब्लॉक के फींच गांव के बस स्टैंड पर संचालित अवैध क्लिनिक का निरीक्षण किया गया। डिप्टी सीएमएचओ डॉ सांखला ने बताया कि शिकायतकर्ता ने अपने पिता को गलत इंजेक्शन लगाने की शिकायत की थी, इसके आधार पर डॉ सांखला ने विजिट की जहां श्री रामदेव मेडिकोज पर प्रेमचंद पुत्र मूलचंद नाम के व्यक्ति द्वारा मेडिकल पर दवाइयां दी जा रही थी और मेडिकल के पास ही अवैध रूप से क्लीनिंक संचालित कर मरीजों को ड्रिप लगाई जा रही थी। संचालक से प्रेक्टिस संबंधित डिग्री प्रस्तुत करने का कहा गया, जिस पर संचालक द्वारा किसी प्रकार का कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं करवाया गया। साथ ही मेडिकल स्टोर पर बिना फार्मासिस्ट द्वारा दवाई दी जा रही थी। इस प्रकार कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से संचालित क्लिनिक को सीज कर फींच अस्पताल प्रभारी द्वारा संचालक के खिलाफ लूणी थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई।

डिप्टी सीएमएचओ ने एडीसी को लाइसेंसधारी मेडिकल की जांच करने के लिए पत्र लिखा

उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रीतम सिंह सांखला ने जिले में संचालित लाइसेंस धारी मेडिकल स्टोर की जांच करने के लिए अतिरिक्त औषधि नियंत्रक जोधपुर (एडीसी) को पत्र लिखा। ताकि पता चल सके कि लाइसेंस धारी मेडिकल स्टोर पर फार्मासिस्ट उपलब्ध रहता है या बिना फार्मासिस्ट के दवाइयां दी जा रही है।

error: Content is protected !!