जोधपुर। पूरे प्रदेश में शीत लहर का प्रकोप जोरो पर है एवं लगातार पारा भी गिरता जा रहा है मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार जोधपुर में अत्यधिक शीत लहर के दृष्टिगत जिले में संचालित समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयो में अध्यनरत विद्यार्थियों को शीत लहर एवं ठंड से बचाव के लिए विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के मद्देनजर विद्यालय में अवकाश घोषित किया जाना आवश्यक है इसी को देखते हुए जोधपुर जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने आदेश जारी कर बताया कि जिले में संचालित समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय में दिनांक 14 एवं 15 जनवरी को अवकाश घोषित किया जाता है। यह अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए लागू रहेगा शेष स्टाफ यथावत कार्य करता रहेगा जिले के समस्त संस्था प्रधानों प्रधानाध्यापक को संचालकों को निर्देशित किया जाता है कि वह इस आदेश की पालना सुनिश्चित करें। आदेश की अवहेलना किए जाने पर नियम अनुसार कार्यवाही की जाएगी।