अजमेर। प्रदेश में चलाए जा रहे शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के अंतर्गत आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवम् ड्रग कंट्रोल राजस्थान इकबाल खान एवम् जिला कलक्टर श्री लोकबंधु के निर्देश पर अजमेर की फूड सेफ्टी टीम की कार्यवाहियों में सब स्टैंडर्ड एवं मिसब्रांड पाए गए खाद्य पदार्थों के 15 प्रकरणों में 23 लाख रुपए का जुर्माना किया गया है।
अभिहित अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ज्योत्सना रंगा ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा पेश किए गए मिलावटी खाद्य पदार्थों के 15 परिवाद में न्यायनिर्णयन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन ज्योति ककवानी ने 23 लाख रुपए का जुर्माना किया है। खाद्य सुरक्षा एवम् मानक अधिनियम में सब स्टैंडर्ड एवं मिसब्रांड खाद्य पदार्थों के परिवाद ए डी एम कोर्ट में पेश किए जाते हैं। सब स्टैंडर्ड में पांच लाख तथा मिसब्रांड प्रकरणों में तीन लाख रुपए तक जुर्माने का प्रावधान है।
1.मैसर्स कोठारी मिल्क प्रोडक्ट्स,पड़ाव से घी का सैंपल लिया गया था जो जांच में मिलावटी पाया गया था जिस पर ढाई लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
2.मैसर्स दीपक स्वीट्स एंड नमकीन फायसागर रोड से गुलाब जामुन का सैंपल लिया गया था जो जांच में अनसेफ पाया गया था रेफरल लैब मैसूर द्वारा रिटेस्टिंग में सब स्टैंडर्ड पाए जाने पर ढाई लाख जुर्माना लगाया गया है।
3. मैसर्स रामसहाय कन्हैयालाल, पुलिस चौकी रामगंज से मावा का नमूना लिया गया था जो जांच में अनसेफ पाया गया था रिटेस्टिंग की अपील पर रेफरल लैब मैसूर से सब स्टैंडर्ड पाए जाने पर ढाई लाख रुपए का जुर्माना किया गया है।
4. मैसर्स गोपाल कृष्ण दूध दही भंडार फायसागर रोड से कलाकंद का सैंपल लिया गया था जो जांच में सब स्टैंडर्ड पाए जाने पर ढाई लाख रुपए जुर्माना किया गया है।
5. होटल गोल्डन गेट,श्रीनगर रोड से पनीर का सैंपल लिया गया था जो जांच में अनसेफ पाया गया। रिटेस्टिंग की अपील पर रेफरल लैब मैसूर द्वारा सब स्टैंडर्ड दिया गया जिस पर ढाई लाख की पेनल्टी की गई है।
6. मैसर्स दातार दूध डेयरी, फायसागर रोड से घी का सैंपल लिया गया था जो जांच में अनसेफ पाया गया । रिटेस्टिंग की अपील पर रेफरल लैब मैसूर से सब स्टैंडर्ड पाए जाने पर ढाई लाख रुपए जुर्माना किया गया है।
7. मैसर्स किसान बेकरी श्री नगर रोड से पेटीज का सैंपल लिया गया था जो जांच में सब स्टैंडर्ड पाया गया जिसमें एक लाख रुपए जुर्माना किया गया है।
8. मैसर्स शामी स्वीट्स लौंगिया मोहल्ला से सोहन हलवा का सैंपल लिया गया था जो जांच में सब स्टैंडर्ड पाया गया जिसमें एक लाख रुपए जुर्माना लगाया गया है।
9. मैसर्स जैन ट्रेडर्स गुलाब बाड़ी से घी का सैंपल लिया गया था जो जांच में मिसब्रांड पाए जाने पर डेढ़ लाख रुपए जुर्माना किया गया है।
10. मैसर्स श्री राम डेयरी रामनेर रोड किशनगढ़ से दही का नमूना लिया गया था जो जांच में सब स्टैंडर्ड पाए जाने पर एक लाख रुपए जुर्माना किया गया है।
11. मैसर्स लादू महाराज पेठे वाले कृष्णा पुरी किशनगढ़ से मावा का नमूना लिया गया था जो जांच में सब स्टैंडर्ड पाए जाने पर एक लाख रुपए जुर्माना किया गया है।
12. मैसर्स गणपति दूध डेयरी चंद्रवरदाई से दूध का नमूना लिया गया था जो जांच में सब स्टैंडर्ड पाए जाने पर एक लाख रुपए जुर्माना किया गया है।
13. मैसर्स कमल प्रोविजन स्टोर लोहखान से मिर्च पावडर का नमूना लिया गया था जो जांच में मिसब्रांड पाए जाने पर एक लाख रुपए जुर्माना किया गया है।
14. मैसर्स माखन मिश्री गवर्नमेंट कॉलेज के पास से केसर बर्फी का सैंपल लिया गया था जो जांच में सब स्टैंडर्ड पाए जाने पर पच्चीस हजार रुपए जुर्माना लगाया गया है।
15. मैसर्स टोपनदास सेवाराम पड़ाव से मिर्च पावडर का नमूना लिया गया था जिस पर पचास हजार रुपए जुर्माना किया गया है।