जोधपुर। ग्रीष्म ऋतू के लिए जल भंडारण एवं जोधपुर शहर के फिल्टर प्लांट, पम्प हाउस, पाईप लाईनों के अति आवश्यक रख रखाव व सफाई के लिये 9 फरवरी को जोधपुर शहर के समस्त फिल्टर हाउस से सभी क्षेत्रों मे जलापुर्ति बन्द रहेगी ।
अतः जोधपुर शहर के कायलाना, चौपासनी व सुरपुरा फिल्टर हाउस से संबन्धित सभी क्षेत्रों में 9 फरवरी को होने वाली जलापूर्ति 10 फरवरी को तथा 10 फरवरी को होने वाली जलापूर्ति 11 फरवरी को की जावेगी। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग नगर वृत जोधपुर के अधीक्षणक अभियंता श्री राजेन्द्र मेहता ने बताया कि झालामण्ड एव तख्त सागर फिल्टर हाउस से जुडे क्षेत्र सरस्वती नगर,एवं कुडी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड के विभिन्न सेक्टरों एवं पाल बाईपास, शिल्पग्राम के आस पास क्षेत्रो में 9 फरवरी को सुबह 10ः00 बजे तक की जाने वाली जलापूर्ति सामान्य रुप से होगी तथा इन क्षेत्रों में 10 फरवरी को की जाने वाली जलापूर्ति 11 फरवरी को एवं 11 फरवरी को की जाने वाली जलापूर्ति 12 फरवरी को होगी।