सूर्यनगरी शॉपिंग मेले का हुआ समापन, महिलाओं को निशुल्क स्टाल आवंटित की
जोधपुर। घरेलू महिलाओं द्वारा किए जा रहे व्यापार को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से आयोजित तीन दिवसीय सूर्यनगरी शॉपिंग मेले का आज भव्य समापन हुआ। इस मेले की खासियत यह रही कि हेल्पिंग हैंड्स संस्था ने सभी महिलाओं को निःशुल्क स्टॉल और सुविधाएं प्रदान की, जो आमतौर पर सरकारी योजनाओं में देखने को मिलता है। इस पहल ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का एक नया उदाहरण प्रस्तुत किया।
संस्था के फाउंडर रफीक कारवां ने बताया कि यह मेला पूरी तरह से महिलाओं द्वारा संचालित किया गया। उन्होंने कहा कि समाज की महिलाएं किस मेहनत और संघर्ष से अपने घर से कार्य कर अपने परिवार की आर्थिक मदद कर रही हैं, ऐसे प्लेटफॉर्म उन्हें आगे बढ़ने का अवसर देते हैं।
मेले का समापन समाजसेवी अब्दुल रशीद कारवां की पत्नी फरीदा बानो ने किया गया। मेले में 24 बड़ी और 6 छोटी स्टॉल लगाई गई थीं, जहां शिवरात्रि और रमजान के मद्देनजर हज़ारों लोगों ने खरीदारी की और महिलाओं के कार्यों को सराहा। इस मेले से महिलाओं को आर्थिक, मानसिक और सामाजिक संबल मिला, जो इसका मुख्य उद्देश्य था।
मेले के आयोजन में बीएसएनएल से रिटायर्ड मोहम्मद निसार, नसरीन, नदीम और उनके परिवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही। साथ ही, शेरुद्दीन ख़ान, फारूक भाई सफ़र, इदरीस भाई, बंटी भाई, अनवर, ढलजी झालामंड, नबी और असलम शाह का विशेष सहयोग रहा। मेले के अंतिम दिन जोधपुर वासियों ने उत्साहपूर्वक खरीदारी की और महिलाओं का हौसला बढ़ाया। इस सफल आयोजन के बाद हेल्पिंग हैंड्स संस्था ने घोषणा की कि जल्द ही विभिन्न उत्पादों पर आधारित और भी मेले आयोजित किए जाएंगे, जिससे महिलाओं को रोजगार के और अधिक अवसर मिल सकें।