पाली में मिलावट के संदेह में 12000 लीटर तेल किया सीज

पाली। राज्य के चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के निर्देशों के अनुसार पूरे प्रदेश में शुद्ध आहार मिलावट परिवार अभियान चलाया जा रहा है और इस अभियान की मॉनिटरिंग अतिरिक्त खाद्य आयुक्त पंकज ओझा कर रहे हैं और पूरे प्रदेश में मिलावट करने वालों पर ताबड़तोड़ कार्यवाहियां जारी है इसी के तहत पाली के मंडिया रोड स्थित सिक्कों की ढाणी में जीके प्रोटींस फर्म पर कार्यवाही करते हुए 771 टिन में भरा लगभग 12 हजार लीटर तेल को जब्त किया गया है।

पाली सीएमएचओ विकास मारवाल ने बताया कि पाली में शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के पाली खाद्य सुरक्षा टीम ने अभियान के तहत तहत मंडिया रोड़ स्थित एक फर्म पर कार्यवाही की है। जीके प्रोटींस नामक फर्म पर अलग अलग ब्रांड का तेल बनाया जा रहा था। मौके पर मौजूद 771 टिन में लगभग 11500 लीटर को जब्त किया गया है तेल को देखने पर प्रथम दृष्टया घटिया क्वॉलिटी का दिखाई दे रहा था जिसके सैंपल लेकर खाद्य सुरक्षा प्रयोगशाला भिजवाया गया है रिपोर्ट आने के पश्चात नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
कार्यवाही में 255 लीटर सोयाबीन तेल,126 लीटर सरसों तेल, 390 लीटर पॉम ऑयल को जब्त किया गया है।
कार्यवाही के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेश शर्मा, सहायक ओमप्रकाश उपस्थित थे।

error: Content is protected !!