अभियान के तहत लिए 51 सैंपल, 19 सबस्टैंडर्ड एवं 1 अनसैफ पाया गया

सांचौर। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण के निर्देशन में दीपावली -2024 पर विशेष अभियान के दौरान जिले में कुल 51 नमूनो लियें गये थे उस में से 19 सबस्टैर्ण्ड एव 1 अनसेफ(असुरक्षित) पाया गया है। मैसर्स श्री राम जोधपुर मिष्ठान भण्डार, सांचौर का कलांकंद अनसेफ(असुरक्षित) पाया गया। मैसर्स गुप्ता स्वीट्स एण्ड जलपान जालोर – मीठा मावा, मैसर्स खेतेश्वर मिष्ठान भण्डार सायला – गुलाब जामुन, मैसर्स गंगोत्री दुध डेयरी डॉगरा सायला -मिक्स मिल्क, मैसर्स न्यू सती जोधपुर मिष्ठान भण्डार सांचौर – 2 मीठा मावा और 1 मिल्क केक (कुल 3 नमूनें), मैसर्स ज्योति मसाला, सांचोर -लाल मिर्च पाउडर, मैसर्स श्याम जी एच मिठाई वाले, भीनमाल – खोआ, श्री भगवान मिष्ठान भण्डार भीनमाल – मीठा मावा और बर्फी, मैसर्स अरूण कुमार मावा भट्टी बागोडा – मावा, मैसर्स विजेन्द्र यादव मावा भट्टा बागोडा का खोआ, मैसर्स चन्द्रमाली यादव मावा भट्टी बागोडा – खोआ, मैसर्स शिव कृपा डेयरी, सायला -दूध और मीठा मावा, मैसर्स राजा डेयरी भाद्राजुन -मिक्स मिल्क एवं पनीर, मैसर्स वृन्दावन डेयरी, माखुपुरा़, सांचौर -पनीर, मैसर्स श्री राम जोधपुर मिष्ठान भण्डार, सांचोर – मीठा मावा कलांकंद सबस्टैर्ण्ड पाये गये।

उक्त प्रकरणो के अनुसंधान बाद इनके विरूद्व माननीय न्यायालय में चालान प्रस्तुत किया जायेगा जिसमें अमानक पाये गये प्रकरणो में सजा एवं जुर्माना दोनो का प्रवाधान है।

error: Content is protected !!