श्री सरस घी, नोवा घी, उरमूल घी, आरएनए सरस घी, गज गजानंद घी, गोमुल घी, श्री वल्लभ ब्रांड के घी अमानक स्तर के पाए गए

खाद्य पदार्थों 241 में से 61 सब स्टैंडर्ड व 12 सैंपल अनसेफ पाए गए, घी, पनीर, मावा समेत कई खाद्य पदार्थों के सैंपल हुए फैल

लिया गया सैंपल इस फोटो से अलग हो सकता है ब्रांड लिए गए सैंपल का ही है

जालोर। चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने निर्देशों के अनुसार पूरे प्रदेश में मिलावट खोरों के खिलाफ अभियान चलाया गया था। जिनके नतीजे आने के बाद नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। ये नमूने 1 अप्रैल 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक चलाए गए अभियान के तहत लिए गए थे।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.भैराराम जानी ने बताया कि अभियान के दौरान जिले में खाद्य सुरक्षा दलों द्वारा सैंपल लिए गए थे जिनकी जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है।

लिया गया सैंपल इस फोटो से अलग हो सकता है ब्रांड लिए गए सैंपल का ही है

इन फर्मों पर हुई कार्यवाही के तहत इनके नमूने सब स्टैंडर्ड एवं कोट्रावेशन पाए गए है।

1. मैसर्स- उकाराम पुत्र जेठाजी अस्पताल रोड,आहोर सें घी (ब्राण्ड-श्री सरस)

2. मैसर्स-GPK सुपर बाजार प्रा.लि. शौप न. 11/11 HDFC बैंक के पास जालोर मैन रोड आहोर सें हींग (ब्राण्ड- बालाजी)

3. मैसर्स- आदर्श दुध डेयरी कच्चा काम्बा रोड, आहोर सें मिक्स मिल्क

4. मैसर्स-श्री कृष्णा आइस्क्रीम भाद्राजून तहसील आहोर सें कुल्फी (लूज) व स्किमेड मिल्क पाउडर (पैक)

5. मैसर्स-सुपर मसाला पिसाई बस स्टेण्ड रोड आहोर सें लाल मिर्च पाउडर

6. मैसर्स – आस्था दुध डेयरी गुडाबालोतन आहोर सें मिक्स मिल्क

7. मैसर्स कृष्ण कन्हैया रेस्टोरेन्ट आहोर चरली रोड त. आहोर सें ग्रेवी

8. मैसर्स श्री न्यू सांई रेस्टोरेन्ट गुडा बालोतन आहोर सें पनीर

9. मैसर्स प्रीतम डेयरी पार्लर हरजी मनादर रोड हरजी आहोर सें गाय का दूध

10. मैसर्स शिवम मिल्क फुड प्रोडक्ट्स माधोपुरा आहोर सें मिक्स मिल्क व पनीर

11. मैसर्स राजा डेयरी जोधपुर रोड रामदेवजी मंदिर रोड के पास भाद्राजुन सें मिक्स मिल्क व पनीर

12. मैसर्स- गंगोत्री दुध डेयरी पार्लर तनु होटल के सामने बागोडा रोड जालोर सें दही

13. मैसर्स-भगवती किराणा स्टोर नया बस स्टेण्ड जालोर गेट बागोड सें घी(ब्राण्ड- नोवा)

14. मैसर्स-आनन्द गृह उद्योग फैक्ट्री महावीर चौक गांव धुम्बडिया तहसील बागोडा से लाल मिर्च पाउडर

15. मैसर्स-महालक्ष्मी हॉटल एण्ड रेस्टोरेन्ट कुडा ध्वेचा रोड बस स्टेण्ड के पास बागोडा सें बेसन

16. मैसर्स चन्द्रमाली यादव मावा भट्टी बागोडा सें खोआ

17. मैसर्स विजेन्द्र यादव मावा भट्टा बागोडा सें खोआ

18. मैसर्स अरूण कुमार बागोडा सें खोआ

19. मैसर्स मरू गंगा डेयरी गॉव कुका बागोडा सें फुल क्रीम मिल्क (मारू गंगा)

20. मैसर्स कूका दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति लि. (सरस) सें मिक्स मिल्क

21. मैसर्स मनोज मिल्क एण्ड मावा स्वीट गॉव दामण बागोडा सें मिक्स मिल्क

22. मैसर्स- गोकुल नमकीन स्वीट हॉम पुरानी जुंजाणी बस स्टेशन सरकारी स्कूल के सामने भीनमाल से मिल्क कैक

23. मैसर्स-महालक्ष्मी एजेन्सी पटवार भवन हॉस्पीटल रोड, भीनमाल सें घी ब्राण्ड उरमूल व आरएनए सरस,

24. मैसर्स-गोकुल ऋषि देव एजेन्सी तलबी रोड कृषि मण्डी रोड, भीनमाल से घी (लूज) व घी (ब्राण्ड-गज गजानन्द)

25. मैसर्स – भाग्यलक्ष्मी किराणा स्टोर पास् काम्पलेक्स पुरानी टंकी भीनमाल सें सरसो तेल (ब्राण्ड धन अंकुर)

26. मैसर्स श्री भगवान मिष्ठान भण्डार , मुंसिफ कोर्ट के सामने, भीनमाल, सें मावा बर्फी व मीठा मावा

27. मैसर्स कामधेनु दूध डेयरी ओटवाडा रोड सायला सें गाय का दुध

28. मैसर्स महाकालेश्वर महाकाल किराणा स्टोर एण्ड स्वीट्स शॉप हाडेचा बस स्टैण्ड हाडेचा चितलवाना सें मीठा मावा

29. मैसर्स खेतेश्वर मिष्ठान भण्डार हाडेचा बस स्टैण्ड हाडेचा चितलवाना सें घी

30. मैसर्स- मरूधरा मसाला एण्ड जनरल स्टोर रेलवे स्टेशन के पास बिशनगढ सें घी

31. मैसर्स- बसन्त दुध डेयरी राजेन्द्र नगर जालोर सें मिक्स मिल्क

32. मैसर्स- वोवेश्वर महादेव जनरल स्टोर मैन बस स्टेशन बस स्टेण्ड सियाणा सें घी ब्राण्ड-(गोमुल)

33. मैसर्स-शिव शक्ति आईस्क्रीम पार्लर हैड पोस्ट ऑफिस रोड पुराना बस स्टेण्ड, जालोर सें आईस्क्रीम (लूज)

34. मैसर्स-जय श्री आशापुरा हॉटल मोहन जी की प्याउ के पास भीनमाल रोड जालोर सें पनीर

35. मैसर्स – सारणेश्वर मिल्क डेयरी फार्म मेडा उपरला आहोर जालोर सें घी व मिक्स मिल्क, दुबारा जांच मे अमानक,

36. मैसर्स -गजानंद मिल्क प्रोडेक्टा प्रा. लि. भीनमाल रोड जालोर सें 1 घी(खुला), मिक्स मिल्क व 3 घी ब्राण्ड गजानंद

37. मैसर्स महावरी रेस्टोरेन्ट जालेर रोड बिशनगढ जालोर सें घी (लूज)

38. मैसर्स सुरज मिष्ठान भण्डार साण्ड बावडी जालोर सें बूंदी के लड्डु

39. मैसर्स खेतेश्वर मिष्ठान भण्डार पंचायत समिति के पास बागोडा रोड सायला सें गुलाब जामुन

40. मैसर्स-रूडाराम हरिओम होटल एण्ड रेस्टोरेन्ट रानीवाडा भीनमाल हाइवे मंदिर के सामने मालवाडा सें पनीर

41. मैसर्स-सर्वज्ञ मिल्क प्रॉडक्स करडा रोड चाटवाडा तहसील रानीवाडा सें 2 मीठा मावा व 1 फीका मावा

42. मैसर्स-साहू सांवरिया आईस्क्रीम दूदावा बस्ती चुंगी नाका भादरडा रोड भीनमाल( वाहन सं. RJ08GA2096) से 3 Frozen Dessert

43. मैसर्स सागर स्वीट्स महादेव प्लाजा सांचोर बाईपास रोड रानीवाडा सें बेसन व दही

44. मैसर्स ज्योति मसाला, तहसील रोड रानीवाडा सें लाल मिर्च पाउडर

45. मैसर्स श्री खेतेश्वर स्वीट होम बस स्टैण्ड बागोडा सें दही

46. मैसर्स राजपुरोहित मावा भण्डार सुभाष नगर कॉलोनी नया बस स्टैण्ड सांचौर सें मीठा मावा व खोआ

47. मैसर्स नेनावा डेयरी हाडेचा रोड सांचौर सें दही व पनीर

48. मैसर्स सती जोधपुर मिष्ठान भण्डार जेपी मार्केट चार रस्ता सांचोर सें मीठा मावा पेडा

49. मैसर्स वृन्दावन डेयरी, रिको एरिया माखुपुरा़, सांचौर सें पनीर

50. मैसर्स न्यू सती जोधपुर मिष्ठान भण्डार बालाजी कॉम्पलेक्स हाडेचा रोड सांचौर सें 1 मिल्क केक व 2 मीठा मावा

51. मैसर्स- श्री राम किराणा एण्ड जनरल स्टोर पुलिस चौकी के सामने उम्मेदाबाद सें बादाम

52. मैसर्स सत्यम जनरल स्टोर पुराना बस स्टैण्ड सायला सें घी ( ब्राण्ड श्री वल्लभ)

53. मैसर्स शिव कृपा डेयरी, सियावट रोड, सायला सें मीठा मावा व भैस का दूध

54. मैसर्स गंगोत्री दुध डेयरी डॉगरा सायला जालोर सें मिक्स क्रीम

55. मैसर्स गुप्ता स्वीट्स एण्ड जलपान सिटी सेन्टर माल बागोड रोड जालोर सें मीठा मावा

56. मैसर्स श्याम जी एच मिठाई वाले, सेशन कोर्ट के सामने, खारी रोड, भीनमाल, से खोआ

अमानक पाये गये नमूनो में से 31 फर्म के चालान माननीय न्यायालय में पेश कर दिये गये है माननीय न्यायालय द्वारा 8 पर निर्णय कर 225000 रूपये की शास्ति लगायी गई। बाकी प्रकरणो के अनुसंधान बाद इनके विरूद्व माननीय न्यायालय में चालान प्रस्तुत किया जायेगा।

लिया गया सैंपल इस फोटो से अलग हो सकता है ब्रांड लिए गए सैंपल का ही है

error: Content is protected !!