हर्बल प्योर ब्रांड का 3775 लीटर घी किया सीज, पहले भी नमूना हो चुका है फैल

मुरलीपुरा स्थित एमएस राधेश्याम एंड सन्स पर खाद्य सुरक्षा टीम ने की कार्रवाई

जयपुर। प्रदेश के चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के निर्देशों के अनुसार पूरे प्रदेश में शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान चलाया जा रहा है इसी के तहत जयपुर में एक बड़ी कार्यवाही करते हुए खाद्य सुरक्षा दल ने गुरुवार को सीएमएचओ जयपुर प्रथम के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने प्रताप नगर विस्तार मुरलीपुरा में 3,775 लीटर मिलावटी घी सीज किया। आयुक्त (खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण) डॉ. टी. शुभमंगला के निर्देशन में कार्रवाई की। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ. रवि शेखावत के अनुसार मुरलीपुरा स्थित एमएस राधेश्याम एंड सन्स पर कार्रवाई के दौरान फूड सेफ्टी एक्ट के तहत दो नमूने लेकर जांच के लिए लैब भेजे है।

टीम को लगभग 3,775 लीटर मिलावटी हर्बल प्योर ब्रांड घी मिला। पूछताछ में फर्म मालिक रामकिशन ने स्वीकार किया कि घी 400 रुपये प्रति किलो की दर से मंगवाकर सप्लाई किया जाता था। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेश तेजारा, विनोद शर्मा और नरेंद्र शर्मा शामिल रहे। पहले भी इस ब्रांड का नमूना फेल हो चुका है फिर भी ये घी धड़ल्ले से बाजार में बिक रहा है।