चित्तौड़गढ़। राज्य के चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के निर्देशों के अनुसार पूरे प्रदेश में शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान चलाया जा रहा है इसी के तहत चित्तौड़गढ़ खाद्य सुरक्षा टीम अलर्ट है एवं जिला कलेक्टर चित्तौड़गढ़ के निर्देशन में शनिवार को मांदलदा एवं कपासन में खाद्य सुरक्षा की टीम अपने जांच दल के साथ पहुंची मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी चित्तौड़गढ़ डॉक्टर ताराचंद गुप्ता ने बताया कि मांदलदा में स्थित रॉयल एक्सपोर्ट से काजू का नमूना लिया गया एवं मौके पर मिले लगभग 40 किलोग्राम खराब काजू एवं काजू की टुकड़ी मौके पर नष्ट करवाई गई साथ ही मांदलदा में बेसन निर्माता फर्म आशी ग्रेन का निरीक्षण करने पर खराब हालत में मिले 350 किलोग्राम चना को नष्ट कराया गया। वही सांवरिया ट्रेडिंग कंपनी कपासन का भी निरीक्षण किया गया इस फर्म से लाल मिर्च पाउडर और हल्दी पाउडर के दो नमूने लिए गए। उक्त फर्म पर विभिन्न ब्रांड के अलग-अलग साइज के अवधि पर घी के पैकेट भी मिले जो कि लगभग 90 किलोग्राम की मात्रा में थे। उनको भी जनहित में नष्ट कराया गया एवं कई दुकानों का निरीक्षण भी किया विक्रताओं को साफ-सफाई रखने एवं गुणवत्ता युक्त खाद्य पदार्थ विक्रय करने हेतु दिशा निर्देश दिए। डॉ गुप्ता ने बताया कि जिले में अभियान निरंतर चलाया जा रहा है। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि उन्हें जिले में कहीं भी मिलावट होते दिखाई दे तो वह कार्यालय में आकर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।