4200 लीटर मिलावटी दूध पकड़ा, मौके पर करवाया नष्ट

अलवर। दीपावली पर्व को देखते हुए खैरथल तिजारा जिले में मिलावट पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। टीम ने आज अल्प सुबह तिजारा कस्बे में खाद्य सुरक्षा विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि त्योहारी सीजन के चलते मिलावटी दूध की बड़ी खेप तिजारा होते हुए बाजार में सप्लाई के लिए लाई जा रही है।

इस पर जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी हेमंत यादव के नेतृत्व में विभाग की टीम को तिजारा में तैनात कर दिया गया. टीम ने कस्बे में दो गाड़ियों को रोका. तलाशी के दौरान दोनों गाड़ियों में भारी मात्रा में मिलावटी दूध बरामद हुआ. प्रारंभिक जांच के बाद दूध की गुणवत्ता में मिलावट होने पर विभाग ने मौके पर ही करीब 4200 लीटर मिलावटी दूध को नष्ट करवा दिया।

इस कार्रवाई को जिला कलेक्टर किशोर कुमार और जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरविंद गेट के निर्देश पर अंजाम दिया गया. जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी हेमंत यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि दीपावली जैसे त्योहारी अवसर पर खाद्य सामग्री में मिलावट की आशंका बढ़ जाती है, जिसे देखते हुए विभाग पूरी सतर्कता के साथ निगरानी रखे हुए है। अगर ये मिलावटी दूध बाजार में पहुंच जाता तो आमजन के स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बन सकता था।