लगातार बिक रहा है घटिया घी, एक बार फिर 800 लीटर वास्तु घी को किया जब्त

वास्तु घी का पूरे प्रदेश में कई बार सैंपल लिया जा चुका है और कई कई अमानक स्तर का पाया गया है कई बार जुर्माना लग चुका है फिर भी इस घटिया को व्यापारी क्यों बेच रहे है

जोधपुर। राज्य के चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के निर्देशों के अनुसार पूरे प्रदेश में शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान चलाया जा रहा है इसी के तहत जोधपुर सीएमएचओ डॉक्टर सुरेंद्र सिंह शेखावत के नेतृत्व में जोधपुर में भी लगातार सैंपलिंग की कार्यवाही की जा रही है। शेखावत ने बताया कि लगातार चल रहे त्यौहारी सीजन को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग दिनों विशेष अभियान चला रहा है इसी के तहत लगातार सैंपलिंग की कार्यवाही की जा रही है।

कृषि मंडी जोधपुर में जोधपुर के खाद्य सुरक्षा अधिकारी रजनीश शर्मा एवं विजय कंवर और सहायक भेराराम ने मंडोर मंडी स्थित जनता ट्रेडर्स का निरीक्षण किया जहां कई कार्टून में वास्तु घी की अलग अलग पेकिंग के डिब्बे रखे हुए थे। प्रथम दृष्टया घी की क्वालिटी घटिया दिखाई देने पर वहां रखा 800 लीटर वास्तु घी को जब्त किया गया। और उन्हीं के दो सैंपल लिए गए है। जिनको खाद्य सुरक्षा प्रयोगशाला जोधपुर भिजवाया जाएगा। जांच रिपोर्ट आने के बाद फूड सेफ्टी स्टैंडर्ड एक्ट 2006 के तहत नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

Version 1.0.0

इतनी बार अमानक पाए जाने के बावजूद वास्तु घी बिक रहा है बाजार में

वास्तु घी की क्वालिटी को लेकर आप इससे अंदाजा लगा सकते है कि हर जिले में इसकी लगातार सैंपलिंग की जा रही है और कई बार ये घी अमानक स्तर का पाया गया है फिर भी सरकार ऐसे घी पर रोक नहीं लगा रही है ये समझ से परे है पिछले वर्ष ब्यावर में हुई कार्यवाही में 700 लीटर घी को जब्त किया गया था साथ ही जुलाई 2025 में बाड़मेर में खत्री किराना स्टोर से वास्तु घी और कई अन्य खाद्य सामग्रियों की सैंपलिंग की गई थी जिसकी रिपोर्ट के अनुसार बाड़मेर न्याय निर्णयन अधिकारी ने 4 लाख 20 हजार का जुर्माना लगाया था। इसी वर्ष जून में भी जैसलमेर खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने इस घी का सैंपल लिया है।

पूरे राजस्थान में वास्तु घी पर कई बार कार्यवाही हुई है लेकिन फिर भी ये घी बाजार में बिकने के लिए आ जाता है ऐसे घी से हमे बचकर रहने की जरूरत है एवं व्यापारी ऐसे घी को बेचने से बचे जिनसे आम जनता के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचता हो।