बुखार, जुकाम और सीने में कफ जैसे है लक्षण, कई दिनों तक दवाई लेने के बाद भी नहीं हो रहे है ठीक
जोधपुर। जैसे एक दूसरे के संपर्क में आने से कोरोना फैला था ठीक उसी तरह से पिछले कई दिनों से अज्ञात बीमारी शहर वासियों को बीमार कर रही है जिसमे जबरदस्त बुखार, जुकाम और सीने में कफ जम रहा है लेकिन कोई इसको समझ नही पा रहा है हर जगह ऐसे ही मरीज दिखाई दे रहे है।
इम्तियाज अहमद
हर जगह ऐसे ही मरीज मिल रहे हैं
आज अगर अपने आसपास गौर करोगे तो पता चलेगा कि सब जगह खांसी, बुखार, जुकाम के मरीज दिखाई देंगे लेकिन ये बुखार और जुकाम की बीमारी आम बुखार और जुकाम की तरह नहीं है लगभग 15 दिनों तक दवाई लेने के बाद ही सही हो रहे है मरीज और लोगो को समझ में नही आ रहा है कि हो क्या रहा है मरीजों में बुखार आता है तो दवाई लेने के कुछ देर तक ठीक रहता है लेकिन कुछ घंटे बाद वापस बुखार आ जाता है इस तरह कई दिनों तक दवाई लेने के बाद सही हो रहा है किसी को तेज जुकाम, किसी को खांसी, किसी के सीने में कफ जैसी शिकायते लगातार बढ़ रही है ऐसे मरीजों से अस्पताल भरे पड़े है लोग इसे मौसम में बदलाव का कारण मान रहे है लेकिन शायद ये कुछ और ही है।
कोरोना बीमारी जैसे है लक्षण
जब देश प्रदेश में कोरोना फैला था तब इसी तरह से बुखार, जुकाम, खांसी जैसे लक्षण थे धीरे धीरे फेफड़े खराब हो जाते थे और मरीज की मौत हो जाती थी ठीक इसी तरह अभी जो बीमारी चल रही है उसमें भी तेज बुखार होता है, जुकाम होता है,खांसी होती है कफ जमता है लेकिन सुखद बात ये है कि इसमें फेफड़े खराब नही हो रहे है सिर्फ साधारण सा बुखार होता है लेकिन समस्या यही है कि ये जल्दी सही नही हो रहा है इस कारण से तकलीफ आ रही है वही ये भी कोरोना की तरह एक दूसरे से संपर्क में आने से फैल रहा है घर में अगर किसी एक को ये वायरल हो गया है तो धीरे धीरे पूरा घर चपेट में आ जाता है जैसा कि कोरोना में होता था।
क्या कहते है विशेषज्ञ
हमने इसको लेकर कई विशेषज्ञों से बात की है तो उन्होंने बताया कि ये सही है कि ऐसी बीमारी फैल रही है और बुखार, जुकाम, खांसी, कफ कई दिनों बाद भी ठीक नहीं हो रहा है लोग इसे साधारण बुखार समझ रहे है लेकिन ये साधारण बुखार जैसा है नही, कई दिनों तक दवाई और भारी एंटीबायोटिक खाने के बाद ही ठीक हो रहा है इसमें हम सबसे बड़ी गलती ये कर रहे है कि जब घर में किसी को ये वायरल हो रहा है तो उससे दूरी बनाने की कोशिश करे और पास भी जाना हो तो मास्क का प्रयोग करे ताकि घर के और किसी सदस्य को ये वायरल नही हो वही साथ ही ठंडी चीजों का सेवन नहीं करें, गर्म पानी पीए दवाई बराबर ले इन सब बातो का ध्यान रखकर हम इस वायरल से बच सकते है।