रिशिका बिश्नोई को मिला आफरी द्वारा तरु मित्र पुरूस्कार

जोधपुर। तरु मित्र के नाम से प्रसिद्ध जोधपुर शहर की नन्ही बालिका रिशिका बिश्नोई को आज भा वा अ शि प शुष्क वन अनुसंधान संस्थान जोधपुर द्वारा आयोजित वृक्ष उत्पादक मेला में दस वर्षीय बालिका को जीवन में रिकॉर्ड 4308 पौधे लगाने के उपलक्ष्य में यह पुरुस्कार एम आर बालोच डॉयरेक्टर आफरी व गंगाराम जाखड़ कुलपति कृषि विश्व विद्यालय बीकानेर के हाथो सर्टिफिकेट और मोमेंटो प्रदान किया गया। आफरी डायरेक्टर एम आर बालोच ने रिशिका बिश्नोई के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि ऐसी होनहार बेटी हमारे देश का गौरव है। ज्ञात रहे रिशिका बिश्नोई अब तक 1476 से ज्यादा अवार्ड प्राप्त करके अनेक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड बना चुकी हैं, डीपीएस पाली रोड़ कक्षा सात में अध्ययनरत छात्रा रिशिका बिश्नोई ने पुरुस्कार के असली हकदार अपनी मम्मी अधिवक्ता निशा बिश्नोई पापा डॉ भुपेंद्र वास्तुशास्त्री व अपनी स्कूल प्राचार्या निहारिका चोपड़ा को मानती है।

error: Content is protected !!