आर्य वीर दल का मशाल जुलूस 23 को, जालोरी गेट से सोजती गेट तक निकलेगा जुलूस

– शहीदे आजम भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरू के बलिदान दिवस पर जालोरी गेट से सोजती गेट तक अनुशासन में निकलेगा जुलूस

जोधपुर। आर्य वीर दल जोधपुर की ओर से शहीदे आजम भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरू के बलिदान दिवस पर 23 मार्च को मशाल जुलूस का आयोजन किया जाएगा। आर्य वीरो का जुलूस जालोरी गेट चौराहा से शाम 6 बजे रवाना होकर सोजती गेट पहुंचकर संपन्न होगा।

आर्य वीर दल राजस्थान के अधिष्ठाता भंवरलाल आर्य की अध्यक्षता में पदाधिकारियों की विशेष बैठक रविवार को सेनापति भवन क्षेत्र स्थित कर्मवीर रामसिंह आर्य स्पोटर्स कॉम्पलेक्स में हुई। महामंत्री जितेंद्र सिंह आर्य ने बताया कि आर्य समाज की पृष्ठभूमि से तैयार हुए शहीदे आजम भगतसिंह, सुखदेव व राजगुरू को श्रद्धांजलि देने के लिए अधिक से अधिक नौजवानों को मशाल जुलूस में आने के लिए प्रेरित करें। आर्य वीर दल जोधपुर के अध्यक्ष हरीसिंह आर्य व संचालक उम्मेद सिंह आर्य ने बताया कि देश की आजादी में अमूल्य योगदान देने वाली इन शहादतों को नमन: करने के लिए 23 मार्च की शाम 6 बजे जालोरी गेट चौराहे से रेलवे स्टेशन होते हुए सोजती गेट राजीव गांधी सर्कल तक मशाल जुलूस निकाला जाएगा। कोषाध्यक्ष मदन गोपाल आर्य, गजेसिंह भाटी व शिव सोनी ने कहा कि नौजवानों को सफेद पोशाक में आने की अपील गई है। जोधपुर ओलंपिक संघ के अध्यक्ष पीएस शेखावत ने कहा कि मशाल जुलूस का मार्ग में जगह-जगह व्यापारी संगठन व सामाजिक संस्थाओं द्वारा फूल-मालाओं से स्वागत किया जाएगा। बैठक के दौरान मनोनित पार्षद भंवरलाल हठवाल, वन विभाग के सेवानिवृत रेजंर रोशनलाल आर्य, अभिषेक गहलोत, चांदमल शर्मा, एडवोकेट चैनाराम आर्य, हेमंत शर्मा, कुलदीप रावल, यादवेंद्र सिंह, मानवेंद्र सिंह, देव आर्य सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।