गुलाम नबी आजाद बने आईएफडब्ल्यूजे के वरिष्ठ उपाध्यक्ष

खगेंद्र दाधीच भी बने जिला कार्यकारिणी सदस्य

मूंडवा में जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन हुआ आयोजित 

डीडवाना। नागौर जिले के मूंडवा कस्बे में इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट राजस्थान (IFWJ) का जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित हुआ। इस मौके पर डीडवाना क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार और नवतेज टीवी के संवाददाता गुलाम नबी आजाद को वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया गया।

इस अवसर पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र सिंह और जिलाध्यक्ष रामेश्वर सोनी ने विधिवत रूप से गुलाम नबी आजाद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर नियुक्ति की घोषणा की। साथ ही डीडवाना के युवा पत्रकार खगेंद्र दाधीच को जिला कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया। इसके पश्चात जिले के सभी पत्रकारों ने गुलाम नबी आजाद व खगेंद्र दाधीच का माला व साफा पहनाकर अभिनंदन किया और उन्हें शुभकामनाएं दी।

सम्मेलन में संगठन को पत्रकारों और पत्रकारों को संगठन से अपेक्षा पर विस्तार से चर्चा की गई। वहीं आई एफ डब्ल्यू जे संगठन के मांग पत्र की लम्बित मांगों को लेकर राज्य सरकार के वर्तमान रुख़ को देखते हुए आगे की रणनीति पर भी मंथन किया गया।

नागौर जिला इकाई के नवमनोनित जिला अध्यक्ष रामेश्वर सोनी, महासचिव रतनसिंह राठौड़, कुचेरा -मूंडवा अध्यक्ष अणदाराम विश्नोई, नृसिंह कडे़ल, लाडनूं अध्यक्ष जगदीश यायावर, डीडवाना से वरिष्ठ पत्रकार अबरार अली, मेड़ता से तेजाराम कुमावत, नावां सिटी अध्यक्ष हितेश रारा, मनोज गंगवाल, मकराना अध्यक्ष विनय सोनी, कुचामन अध्यक्ष दिनेश कड़वासरा, खींवसर अध्यक्ष कमल किशोर तंवर,

जायल अध्यक्ष महेन्द्र शर्मा, भंवर सिंह व युवा पत्रकार राजवीर रोज ने अपने अपने विचार रखे। संगठन के प्रदेशाध्यक्ष उपेन्द्र सिंह राठौड़ ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में संगठन की गतिविधियों पर प्रकाश डाला तथा शीघ्र ही जयपुर स्थित वरिष्ठ पत्रकार साथियों को आमंत्रित कर नागौर जिले की सभी दस विधानसभा क्षेत्र में पत्रकारों के लिए कार्यशाला आयोजित करने की बात कही। सम्मेलन में 150 से भी अधिक पत्रकारों ने भाग लिया और संगठन के महत्व के प्रति अपना विश्वास जताया। कार्यक्रम के दौरान सफल आयोजन एवं सम्पूर्ण व्यवस्था के लिए मूंडवा इकाई के साथियों के प्रति सभी ने आभार व्यक्त किया। सम्मेलन के अंत में आयोजक इकाई ने अतिथियों का सम्मान व उपस्थित पत्रकारों को स्मृति चिन्ह भेंट किए।