विद्यालय में 30 लाख से बनेंगे 3 कक्षा कक्ष, विधिवत रूप से हुआ भूमि पूजन

डीडवाना। सब्जी मंडी के पास नव संचालित महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में विद्यार्थियों की सुविधा के लिए 30 लाख रुपए की लागत से 3 नए कक्षा कक्षों का निर्माण होगा। इसके लिए गुरुवार को तीन कक्षा कक्षों का भूमि पूजन हुआ।

जानकारी के अनुसार भामाशाह श्रीबल्लभ खण्डेलवाल द्वारा अपनी स्व. पत्नि श्रीमती शशि कला खण्डेलवाल की स्मृति में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में 30 लाख रूपए की लागत से तीन कक्षा कक्षों का निर्माण करवाया जा रहा है।  इसके लिए आज आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य और आचार्य पवन कुमार शास्त्री द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन कराया गया। भूमि पूजन में श्रीबल्लभ खण्डेलवाल के पुत्र अनिल कुमार एवं पुत्र वधु रंजना खण्डेलवाल यजमान के रूप में सम्मलित हुए।

इस कार्यक्रम में सीबीईओ अर्जुनराम डूकिया, एसीबीईओ मनोज कुमार, यूसीईईओ श्रवणराम मण्डा, अशोक सेवदा, श्री गंगाधर सोनी, प्रेमाराम, रामेश्वरलाल, किशोर पंवार, शंकर सैनी, सुरेश सैनी, इमरान अली एवं विद्यालय स्टाफ अनुराधा शर्मा, सरोज मेघवाल, इन्द्रा डूकिया, अनिल कुमार एवं एसएमसी सदस्य उपस्थित रहे। अंत में संस्था प्रधान अनुराधा शर्मा ने भामाशाह खण्डेलवाल परिवार का धन्यवाद ज्ञापित किया।