हज पर जाने वालो के लिए खुशखबरी, सरकार ने दी है ये नई सुविधा

विदेश यात्रा व हज यात्रियों के लिए राहत, कोविड प्रिकोशन डोज की मिलेगी सुविधाएं

प्रत्येक बुधवार रेजिडेंसी और प्रत्येक शनिवार को उदयमंदिर अस्पताल में सुविधाएं

जोधपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक कोविड वैक्सीनेशन की बुस्टर डोज से वंचित विदेश और हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को राहत प्रदान की है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जितेंद्र पुरोहित ने बताया कि कोविड वैक्सीन की बूस्टर डोज हेतु कोर्बीवैक्स वैक्सीनेशन हेतु शहरी क्षेत्र के शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेजिडेंसी प्रत्येक बुधवार और प्रत्येक शनिवार को उदयमंदिर अस्पतालों में प्रत्येक शनिवार को वैक्सीनेशन की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जायेगी। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निरंजन यादव ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन की विदेश यात्रा व हज पर जाने वाले यात्रियों को बूस्टर डोज आसानी से उपलब्ध करवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रत्येक बुधवार को शहर के यूसीएचसी रेजिडेंसी और प्रत्येक शनिवार को उदयमंदिर अस्पताल में विशेष रूप से कोर्बीवैक्स वैक्सीन की डोज सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। डॉ यादव ने बताया कि अगर पहली और दूसरी डोज कोविशिल्ड या को-वैक्सीन वैक्सीन की डोज लगवाई हो तो भी बूस्टर डोज के रूप में कोर्बीवैक्स वैक्सीन की डोज लगवा सकते है। उन्होंने बताया कि यह प्रथम चरण में जुलाई 2023 तक विशेष वैक्सीनेशन किया जायेगा।