अवैध रूप से संचालित सिगरेट के केबिन जप्त, तंबाकू फ्री यूथ कैंपेन के तहत चिकित्सा विभाग व निगम की संयुक्त कार्यवाही

जोधपुर । तंबाकू फ्री युद्ध कैंपेन अभियान के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की नियमित रूप से कार्रवाई चल रही है इसी के तहत मंगलवार को जोधपुर शहर के पावटा क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से संचालित हो रहे सिगरेट केबिन को जप्त किया। उप मुख्य उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रीतम सिंह सांखला ने बताया कि तंबाकू फ्री युद्ध कैंपेन के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा नगर निगम जोधपुर के संयुक्त कार्रवाई करते हुए जिला अस्पताल पावटा एवं निजी सनसिटी अस्पताल के बाहर अवैध रूप से संचालित हो रहे सिगरेट के केबिन (सिगरेट सेवन के प्रचार प्रसार डिस्प्ले) को निगम की टीम द्वारा जप्त किए। साथ ही संचालकों पर कोटपा एक्ट के तहत चालान की कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि कोटपा एक्ट के नियम विरुद्ध तंबाकू, गुटका एवं सिगरेट उत्पादन में विक्रय करने वालों के खिलाफ नियमित कार्रवाई की जाएगी।