28 को ही निकलेगा ईद मिलादुन्नबी का जुलूस ए मोहम्मदी, प्रशासन ने दी अनुमति

जोधपुर। दो दिन से चल रहे ईद मिलादुन्नबी के जुलूस पर अब स्थिति साफ हो चुकी है और आज सुबह मुस्लिम समाज के कुछ लोगों ने डीसीपी अमृता दुहन को पत्र देकर अनुमति मांगी थी अमृता दुहन ने शाम आज शाम 6 बजे तक का समय मांगा था और आखिर अभी कुछ देर पूर्व ही जोधपुर प्रशासन ने जुलूस निकालने की अनुमति जारी कर दी है एवं जुलूस 28 सितंबर को सुबह निकाला जाएगा साथ ही जुलूस में ट्रैक्टर होंगे या नहीं, झांकियां होगी या नहीं जुलूस का समय क्या रहेगा इन सब का खुलासा 8 8:00 बजे बाद में महका संसार की इसी वेबसाइट पर किया जाएगा।

error: Content is protected !!