मेडिकल स्टोर पर अवैध प्रैक्टिस करने वालो की खैर नहीं, डिप्टी सीएमएचओ ने फिर की कार्यवाही

जोधपुर। मेडिकल स्टोर पर अवैध रूप से प्रैक्टिशनर द्वारा दी जारी दवाइयां को लेकर निरंतर शिकायतें मिल रही थी, जिसको लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जोधपुर द्वारा मंगलवार को कार्रवाई की गई। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रीतम सिंह सांखला ने बताया कि हमारा उद्देश्य है कि मरीजों को गुणवत्ता युक्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो इसको लेकर नियमित रूप से अवैध प्रेक्टिस करने वालो पर कार्यवाही की जाती रही है। इसी कड़ी में एम्स अस्पताल के सामने राधा मेडिकल स्टोर द्वारा बीमारियां के उपचार के लिए अवैध रूप से प्रेक्टिस करने वालो की शिकायते मिल रही थी, जिसको लेकर ड्रग इंस्पेक्टर कपिल यादव के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए राधा मेडिकल स्टोर पर निरीक्षण किया गया, जहां पर कई मेडिकल स्टोर पर अवैध रूप से प्रेक्टिस करते की बात सामने आई। जिस पर औषधि नियंत्रण अधिनियम के नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की गई। डॉ सांखला ने बताया कि यह विशेष अभियान नियमित जारी रहेगा।