प्रेस वार्ता में प्रशासन और जोधपुर की आवाम का धन्यवाद दिया ओलमाओ ने
जोधपुर। शहर में इस बार जुलूस ए मोहम्मदी का जलसा बड़े ही अकीदत और एहतराम से मनाया जाएगा। इस जूलूस में इस बार आलिम ऐ दीन की सरपरस्ती में बड़े ही एहतराम और हुदूदे इस्लाम में तंजीम अईम्मा ए अहले सुन्नत और मुस्लिम समाज संयुक्त मोर्चा के तत्वधान में पूरे जोश और जुनून के साथ 28 सितंबर 2023 को सुबह 7 बजे स्टेडियम से रवाना किया जाएगा।
मौलाना हाफिज जावेद ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए आवाम में फैल रही विभिन्न अफवाओं और जलसा सीमित के जलसा ना निकालने की खबर के बाद अहले सुन्नत की तंजीम के मौजीज लोगो ने इस मर्तबा जोधपुर की आवाम और आशिकाने रसूल के जज्बातों की कद्र करते हुए ये फैसला लिया है की ये इस जूलूस जूलूस ए मोहम्मदी में इस बार बड़े ही सुन्नत एवम शांति पूर्ण तरीके से आयोजित किया जाएगा।
कमेटी के तमाम लोगो ने जूलूस में शामिल होने वाले लोगो से गुजरिश की है की वे इस्लामी लिबास में आए और किसी भी तरीके की वाहन या झांकी शामिल नही की जाएगी। इस जलसे को पैदल मार्च के रूप में प्रशासन के तय रूट के साथ निकाला जाएगा। इस ऐतिहासिक निर्णय के बाद तमाम ओल्माओ ने जोधपुर की आवाम का शुक्रिया अदा किया है। इस मौके पर साजिद खान (जोधाना जागरूक मंच) मौलाना हाफिज जावेद, सैय्यद मोइन अशरफी,मौलाना रफीक,मौलाना अंजार ,मौलाना नफीश, मोहम्मद जावेद,मोहसिन अत्तारी,राजू खान,मोहम्मद यूसुफ,जमाल कुरेशी,अकबर पठान,इमरान कुरेशी,मोहम्मद शकील, हैदर नूरी, अब्दाल खालिद,इमरान अली रंगरेज, कय्यूम अहमद,सलीम,नासिर हुसैन भाटी आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर सैय्यद हैदर अली रंगरेज ने जोधपुर की आवाम का इस ऐतिहासिक फैसले पर धन्यवाद ज्ञापित किया।