देश का हुआ नाम रोशन
110 देशों की कई जानी मानी हस्तियों ने शिरकत की, पूरे विश्व में छोड़ी छाप
जोधपुर। उद्योगपति गोविंद दौलानी के पुत्रो की शादी का पांच दिवसीय कार्यक्रम मस्कट ओमान के बुस्तान पैलेस में सम्पन्न हुआ। भारतीय मूल के जोधपुर निवासी एनआरआई उद्योगपति गोविंद दौलानी का मस्कट ओमान में टैक्सटाईल्स एंव रेडिमेड के व्यवसायी है। दौलानी के पुत्र सागर दौलानी व आकाश दौलानी शाही शादी का कार्यक्रम दिनांक 21 सितम्बर से 25 तक कार्यक्रम जारी रहा। जिसमें शाही शादी में शिरकत करने के लिए 110 देशों में रह रहे परिवार व गणमान्य लोगों शिरकत की। गौविंद दौलानी ने बताया कि दौलानी परिवार में पहली बार शाही शादी का आयोजन हुआ है। दौलानी के पुत्र आकाश-सिहम व सागर- महक 110 देशों के मेहमानों की मोजूदगी में शादी के परिणय सूत्र में बंधे।
कार्यक्रम में डीजे छाया में सागर की कव्वाली, बलिदंर सिंह थोड़े (बांसुरी वादक), डीजे गणेश और टीम, एंजेल परफामिंग आर्टस, गुरदीप मेंहदी, मोहित लालवानी अंतराष्ट्रीय नर्तक ने पांच दिवसीय कार्यक्रम में प्रस्तुतिया दी। शादी में लेजर लाईट का उपयोग कर डांसिग ग्रुप ने अपना जलवा बिखेरा। वहीं शादी में आए मेहमानों को मंहगी विदेशी शराब परोसी गई।शाही शादी मस्कट ओमान की राजदरबार की बुस्तान पैलेस में 21 सितम्बर से 25 तक शादी का कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें शाही शादी में देश विदेश के कई राजनीति से जुड़े, सिनेमा जगत, न्याय विभाग, धर्मगुरू शादी में शिरकत करने पहुंचे। शादी में सबसे बड़ी खास बात यह भी है कि भारत के कई एमएलए व सासंदों ने शिरकत की। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इस शाही शादी की शुभकामना संदेश प्रेषित किया है। शादी के आयोजन में संयुक्त राज्य अमेरिका, इंग्लैंड, ओमान, संयुक्त अरब अमीरात, दोहा कतर, बहरीन, अफीक, इंडोनेशिया, मुम्बई, सिंगापुर, गाम्बिया,इंडोनेशिया, पुणे, अहमदाबाद, बाड़मेर, इंदौर, बड़ौदा, हैदराबाद, ब्रिटेन, ब्राजील, फिलिफिंस, बैगलोर, जोधपुर, जयपुर, अजमेर, अहमदाबाद बसे परिवारजन व गणमान्य लोगों को शाही शादी में पहुंचे। शादी में के कार्यक्रम को मनोरंजक बनाने के लिए पांच दिन रोज नए कलाकार प्रस्तुति दी । जिसमें शाही शादी में आए मेहमानों का मन मोह लिया। जिसमें नए कलेवर को दिखाया गया । मेहमानों के लिए एक दिन पूरे शहर का भम्रण भी कराया गया। मेहमानों ने बताया की इस तरह का आयोजन आज पहली बार देखने को मिला है। विदेश में रहकर भी भारतीय संस्कृति की तरह शादी का आयोजन किया गया।
दौलानी ने कहा इंडिया मेरे दिल में
दौलानी की टॉपफैशन इंटरनेशनल एल.एल.सी, वॉग फैशन, फैशन कैपिटल, , फैशन मॉल की फर्मोंहैजो करीब 30 वर्षो वहां व्यापार कर रहे हैं। आज भी दौलानी विदेश में रहते हुए अपने पैतृक शहर को नहीं भूले है । उन्होंने कई सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ हिस्सा लेते हैं। चाहे निर्धन परिवारों की सेवा हो, जरूरतमंद परिवार की सहायता हमेशा आगे रहते है। दौलानी के फर्मों में 300 से ज्यादा कर्मचारी भारतीय मूल के है जो जरूरतमंद परिवार के बच्चों को रोजगार का सबल देने के लिए अपने साथ ले जाकर अपनी फर्मों में रोजगार दिया। दौलानी मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने के लिए भारत से रेडिमेड टैक्सटाईल्स को आयात कर अपनी टॉपफैशन इंटरनेशनल एल.एल.सी, वॉग फैशन, फैशन कैपिटल, फैशन मॉल की फमों में रिटेल व हॉलसेल में बेचते है जिससें इण्डियन कंरैसी को ग्रोथ बढ़ती है तथा भारतीय अर्थव्यवस्था में सहयोग मिलता है।