जोधपुर। कौम शेख सैय्यद मुगल पठान विकास संस्थान क्रिकेट प्रतियोगिता 2023 के अन्तर्गत पुराने रेलवे स्टेडियम ग्राउण्ड जोधपुर में आज 3 मैच खेले गये, जिसमें पहला मैच हीना जिम बनाम डायनेमिक चैलेन्जर के बीच हुआ, जिसमें डायनेमिक चैलेन्जर ने पहले बेटिंग करते हुए 18 ओवर में 7 विकेट खोकर 126 रन बनाये, इसके जवाब में हीना जिम निर्धारित ओवर में 117 रन ही बना सकी। इसी प्रकार टुर्नामेन्ट का दूसरा मैन अजलान कलेक्शन बनाम कोबरा क्लब के बीच खेला गया, जिसमें अजलान कलेक्शन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में 236 रन बनाये जिसमें साजिद ने तूफानी पारी खेलते हुए 61 बॉल पर 163 रन नाबाद बनाये इसके जवाब में कोबरा क्लब ने 4 विकेट खोकर 139 रन ही बना सका, जिसमें सरफराज ने 53 रन बनाये। टुर्नामेन्ट का तीसरा मैच लायकान लॉयन्स क्लब बनाम इलेवन स्टॉर के बीच खेला गया, जिसमें लायकान लॉयन्स क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 95 रन बनाये इसके जवाब में इलेवन स्टॉर ने 5 विकट पर 96 रन बनाकर मैच जीत लिया। इस दौरान हाजी शकील साहब, अमजद बक्ष (राजा भाई), मेहबूब खान (भूरा भाई), अफजल खान, गुलशेर (मुन्ना भाई), शाहरूख खान, मोहम्मद समीर, कालू भाई आदि समाज के मौजीज एवं युवा उपस्थित थे।