अलग-अलग दुकानों से खाद्य पदार्थ और मसाले के 12 सैंपल लिए

कोटा। रामगंज मंडी में शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत जिले की खाद्य सुरक्षा टीम ने दीगोद और सुल्तानपुर में कुछ दुकानों पर दबिश देकर मसाले सहित कई अन्य खाद्य पदार्थों के कुल 12 नमूने लिए गए।

सीएमएचओ डॉक्टर जगदीश सोनी ने बताया कि खाद्य सुरक्षा दल की टीम ने दीगोद में अशोक मिर्ची सेंटर से मिर्च, धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर शॉप और दाल के 6 नमूने लिए हैं। इसी तरह सुल्तानपुर में गणेश रेस्टोरेंट पर गंदगी को देखते हुए यूज्ड फूड तेल, दूध,बर्फी, सोनपापड़ी, बेसन, लड्डू और नमकीन के 6 नमूने लिए है। सभी लिए गए नमूनों को खाद्य प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा जाएगा एवं जांच रिपोर्ट आने के बाद जुर्माना एवं कानूनी कार्यवाही की जाएगी। खाद्य सुरक्षा दल की इस कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा अधिकारी संदीप अग्रवाल, चंद्रवीर सिंह जादौन व नितेश गौतम शामिल रहे सीएमएचओ ने बताया कि चल खाद्य प्रयोगशाला द्वारा बुधवार को 15 फल विक्रेताओं के यहां निरीक्षण भी किया गया।

error: Content is protected !!