झुंझुनूं। प्रदेश के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के निर्देशनानुसार पूरे प्रदेश में मिलावट को लेकर गहन अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत पूरे प्रदेश में शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान के तहत चिड़ावा में कई मिठाई की दुकानों पर कार्यवाही की गई है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी महेंद्र मेहनतकश द्वारा कई दुकानों पर दबिश देते हुए सैंपल लिए है चिड़ावा में सूरजगढ़ मोड़ स्थित शर्मा मिष्ठान भंडार का निरीक्षण करने पर पता चला की जलेबी पूरी तरह से दूषित है इसके चलते दूषित जलेबी को मौके पर नष्ट करवाया गया है और दुकान पर साफ सफाई रखने के निर्देश भी दिए है। साथ ही बूंदी लड्डू और पनीर के सैंपल भी लिए है। रवि मिष्ठान भंडार पर कार्यवाही करते हुए घी, पेड़ा मिठाई, कलाकंद और दही के नमूने लिए है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी महेंद्र मेहनतकश ने बताया कि लिए गए सभी सैंपल जयपुर स्थित खाद्य प्रयोगशाला भेजा जाएगा जांच रिपोर्ट आने पर नियम अनुसार कार्यवाही की जाएगी।