घटिया क्वालिटी का 800 किलो पनीर का नमूना लेकर मौके पर नष्ट करवाया

जयपुर । प्रदेश के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा एवं चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के निर्देशों के अनुसार पूरे प्रदेश में शुद्ध आहार मिलावट पर वार के तहत अभियान चलाया जा रहा है इसी के तहत खाद्य सुरक्षा आयुक्त इकबाल खान की मॉनिटरिंग में एवं अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा के निर्देशन में देर रात विराट नगर के उपाध्यक्ष से सूचना प्राप्त हुई थी इसी सूचना के तहत भाभरू थाना शाहपुरा जयपुर के सहयोग से हरियाणा से पिकअप में भरकर राजस्थान में अत्यंत घटिया क्वालिटी का नकली पनीर सप्लाई किया जा रहा था। इस पिकअप को पुलिस द्वारा रोका गया था एवं क्वालिटी की जांच के लिए खाद्य सुरक्षा दल की टीम ने पनीर को चेक कर नमूना लिया और आमजन के स्वास्थ्य को बचाने के लिए 800 किलो घटिया और अमानक पनीर मौके पर ही नष्ट करवाया गया।

इस कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा अधिकारी रतन गोदारा, नरेश तेजारा, नरेंद्र शर्मा एवं पवन गुप्ता शामिल रहे।

error: Content is protected !!