खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद परमार की टीम ने की कार्यवाही
सांचौर। पूरे प्रदेश में शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान चलाया जा रहा है और प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के निर्देशों के अनुसार हर जिले में खाद्य सुरक्षा टीम अलर्ट है और लगातार सैंपलिंग की जा रही है इस विशेष अभियान के तहत सांचौर के बागोड़ा उपखंड मुख्यालय पर खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा कार्यवाही की गई है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद परमार ने अपनी टीम के साथ बागोड़ा के मार्केट में किराने और मसालो के प्रतिष्ठानों पर निरीक्षण किया और निरीक्षण के दौरान मिलावट के संदेह में दो किराना दुकानों से शहद, हल्दी पाउडरऔर मिर्च पाउडर के कुल पांच नमूने लिए है
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर बी एल बिश्नोई ने बताया कि निरीक्षण के दौरान लिए गए नमूने जांच हेतु जोधपुर स्थित लैब भिजवाया जाएगा। प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार आगामी कानूनी कार्यवाही की जाएगी एवं सरकार की मंशा के अनुसार जनता को शुद्ध खाद्य सामग्री मिले इसी के लिए हम यह अभियान चला रहे हैं और लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।