मिलावटी घी को पकड़ने के लिए ताबड़तोड़ कार्रवाई अलग-अलग ब्रांड घी के नमूने लिए 

मिल्क चीफ घी, सोनई ब्रांड घी, वातुला ब्रांड घी, अमृत ब्रांड घी, अनूपा ब्रांड घी और तांगेवाला ब्रांड के सरसों तेल के लिए नमूने 

प्रतीकात्मक फोटो, लिए गए सैंपल की पैकिंग दूसरी हो सकती है

श्री गंगानगर। प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने मिलावटी घी के खिलाफ कार्यवाही के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग को अलर्ट किया है इसी के चलते खाद्य सुरक्षा आयुक्त इकबाल खान ने पूरे प्रदेश में मिलावट करने वालों के खिलाफ जंग छेड दी है एवं पूरे प्रदेश में शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान चलाया जा रहा है इसी के तहत स्वास्थ्य विभाग में मिलावटी होने के संदेह में जयपुर की एक फर्म का 302 लीटर की सीज किया है बताया जा रहा है कि पंजाब के मुक्तसर शहर से एक फर्म पर पहुंचे इस घी का सैंपल भर गया है।

प्रतीकात्मक फोटो, लिए गए सैंपल की पैकिंग दूसरी हो सकती है

विभाग ने पिछले दो दिनों में सात सैंपल भरे हैं इसमें 6 सैंपल घी के ही है और एक सरसों खाद्य तेल का सैंपल शामिल है श्रीगंगानगर के सीएमएचओ अजय सिंगला ने बताया कि आबकारी विभाग के कार्यालय के समीप एक ट्रांसपोर्ट कंपनी पर पंजाब से घी आने की सूचना थी सूचना कर्ता के अनुसार घी मिलावटी है अमृत ब्रांड के इस गाय को जयपुर की फर्म दुर्गा ट्रेडिंग कंपनी ने श्रीगंगानगर क्षेत्र में बेचने के लिए मंगवाया था।

प्रतीकात्मक फोटो, लिए गया सैंपल की पैकिंग दूसरी हो सकती है

विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी कंवरपाल सिंह और हंसराज गोदारा ने घी का सैंपल लिया एवं फर्म को निर्देश दिया की जांच रिपोर्ट के आधार पर ही जी को बेचा जाए। साथ ही विभाग ने पुरानी धान मंडी के पास स्थित राजा डेयरी से सोनई ब्रांड का घी, गोल बाजार स्थित विजय रेस्टोरेंट से खुला घी, खजान चंद एंड सन से वातुला ब्रांड का घी, पुरानी धान मंडी से राज ट्रेडिंग कंपनी मिल्क चीफ ब्रांड का घी, हनुमानगढ़ मार्ग पर बालाजी एंक्लेव स्थित नरेश सेल्स से तांगेवाला ब्रांड का सरसों तेल और सेक्टर 17 मार्केट स्थित श्री सेल्स कॉरपोरेशन से अनूपा ब्रांड का घी का सैंपल लिया है।

पिछले दिनों कई सैंपल फैल और सब स्टैंडर्ड आए थे

पिछले दिनों मिल्कियो ब्रांड का घी जांच में अन सैफ पाया गया था

सीएमएचओ डॉक्टर सब सिंगला के अनुसार पिछले दिनों विशाल मेगा मार्ट से लिए गए प्योर बर्स्ट घी का सैंपल सब स्टैंडर्ड आया था, वृद्ध आश्रम मार्ग पर स्थित श्री साईं फूड का गोमेत्री ब्रांड का घी, सब स्टैंडर्ड एवं मिलकिओ ब्रांड गाय का देसी घी अनसेफ आया था। जिसके चलते लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए मिल्कियो ब्रांड का घी, अनूपा ब्रांड घी सहित जो घी अनसेफ आए है उसी की बिक्री पर रोक लगाने के लिए इन सब की बिक्री की जांच करने के लिए सैंपलिंग की कार्यवाही को बढ़ाया गया है।

error: Content is protected !!