लोनी। कोतवाली क्षेत्र के अशोक विहार कॉलोनी में नकली घी, नमक, चाय पत्ती बनाने के कारखाने पर पतंजलि कंपनी के प्रतिनिधि की शिकायत पर पुलिस टीम ने शुक्रवार को छापा मारा। टीम ने मौके से काफी मात्रा में घी, चाय पत्ती और नमक बरामद किया है। संचालक चोरी छिपे नकली घी लाकर कंपनी के रैपर में पैकिंग करता था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
बुलंदशहर के रहने वाले गुकेश कुमार पतंजलि, टाटा और अन्य कंपनी के पदाधिकारी हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें लोनी में टाटा की नकली चाय, नमक व पतंजलि के नाम पर नकली घी बेचने की सूचना मिली थी। सूचना पर उन्होंने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर अशोक विहार कॉलोनी स्थित एक मकान में पहुंचे। यहां खेकड़ा निवासी महबूब ब्रांडेड कंपनी के रैपर लगाकर नकली घी और चाय पत्ती बेचने का काम कर रहा था।
छापे के दौरान टीम को मौके से टाटा नमक के करीब 1400 पैकेट, टाटा चाय के करीब 1160 पैकेट, पतंजलि घी के 5860 पैकेट, घी पैक करने की एक मशीन जब्त की गई। टीम ने मौके से कुछ सैंपल लिए हैं। अन्य बरामद मटेरियल को सील कर दिया गया है। संचालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। एसीपी लोनी सूर्यबली मौर्य ने बताया कि आरोपी दिल्ली समेत अन्य स्थानों से नकली घी, नमक, चायपत्ती लाता था। इस मेटेरियल को वह कंपनी के रैपर में पैक कर मार्केट में असली बनाकर बेचता था।